गंगापार के सामूहिक हत्या के गम से बाहर नहीं आए लोग कराह उठा यमुनापारशंकरगढ़ इलाके में युवक तो कोरांव में धारदार हथियार से की गई महिला की हत्यागंगापार में हत्या कर बहाए गए खून के दाग मिटे भी नहीं कि यमुनापार में महिला समेत एक शख्स की हत्या कर दी गई. हत्या दर हत्या से कराहते लोग अब कहने लग रहे हैं कि इन हत्यारों का कुछ तो अब करिए एसएसपी साहब. अभी शनिवार की भोर ही थरवई में पांच लोगों की सामूहिक हत्या की गई थी. इस हत्या के गम से लोग उबरे भी नहीं पाए थे कि धारदार हथियार से कोरांव क्षेत्र में महिला का कत्ल कर दिया. शंकरगढ़ इलाके में भी एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गई. एक दिन में महिला समेत दो लोगों की हत्या से यमुनापार भी कराह उठा. जिले में बढ़ रहे हत्या के केस के खुलासे में जुटी पुलिस भी थकी हुई नजर आ रही है. खैर घटना के बाद पुलिस जांच और गिरफ्तारी के लिए प्रयास ही कर सकती है जो कर भी रही है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। श्मशान घाट से उठाकर रोड पर बॉडी रख ससुराल के लोगों ने लगाया जाम
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, परिवार मौत की वजह बता हार्टअटैक
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: शंकरगढ़ एरिया स्थित नारीबारी चौकी के हिनौती गांव निवासी पवन गुप्ता (35) की रविवार देर रात हत्या कर दी गई। घर वाले हार्टअटैक बताते हुए और बॉडी का अंतिम संस्कार के लिए गांव के पास श्मशान घाट लेकर चले गए। बात मालूम चली तो उसके ससुराली जन सोरांव के लहटी से मौके पर पहुंचे गए। पवन के गले पर काला निशान देख हत्या की आशंका जताते हुए वे हंगामा शुरू कर दिए। वह लोग श्मशान घाट से उसकी बॉडी को लेकर नारीबारी-शंकरगढ़ मार्ग पर कर रोड ब्लाक कर दिए। खबर मिली तो पुलिस शंकरगढ़ पुलिस लोगों को शांत कराई। लोग शांत हुए तो पुलिस उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी।

हत्या या हार्टअटैक में उलझी पुलिस

ससुराल के लोगों ने पुलिस को बताया कि पवन गुप्ता रेड़ी पर लाई चना भूनता था। हिनौती गांव की मेन रोड पर छप्पर बनाकर परिवार के साथ रहता था। रविवार रात वह पॉलीथिन से बने छप्पर में ही सो रहा था। उसकी पत्नी पत्नी रेखा व बच्चे भी पास में सरपत से बने छप्पर में थे। देर रात पत्नी उठी और आवाज दी तो कोई जवाब पवन नहीं दिया। इस पर वह पास गई तो उसे पति वन की बॉडी दिखाई दी और वह चीख पड़ी। उसकी चीख सुन परिवार व पड़ोस के लोग पहुंचे। घर वाले मौत की वजह हार्टअटैक बताते हुए सोमवार सुबह बॉडी का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पहुंच गए। पवन का साला मनोज निवासी लहटी कई लोगों के साथ पहुंचा और गले पर ब्लैक स्पॉट एवं खरोज देख कर आशंकित हो गया। चेहरे खरोच के निशान भी दिखाई दिए। हत्या किए जाने की आशंका को लेकर वह हंगामा शुरू कर दिया। मनोज व उसके साथ रहे लोग श्मशान घाट से बॉडी उठाकर लाए और शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग जाम लगा दिए। सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम में घला घोट कर पवन के कत्ल की बात सामने आई है। कहा तो यह भी जारहा कि हत्या के पूर्व उसे जहरीला पदार्थ भी खिलाया गया था। उसके नाजुक अंगों पर भी चोट के निशान बताए गए हैं। इसकी पुष्टि के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी कंडीशन होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी हमारे पास पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं पहुंची है। मृतक के परिजनों द्वारा कोई शक नहीं जताया गया। ससुराल के लोग शक जाहिर कर रहे हैं।
मनोज सिंह, थाना प्रभारी शंकरगढ


----------------
धारदार हथियार से मार दी गई महिला

कोरांव के उमरी भलूहा गांव में हुई घटना से इलाके में फैली सनसनी
घर के बाहर सो रही थी महिला पति व बेटियों को नहीं सुनाई दी उसकी चीख
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: उमरी भलूहा गांव में घर के बाहर परिवार के साथ सो रही श्यामकली (45 ) की रविवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस घटना में चौंकाने वाली बात यह है कि पास में ही से रहे पति देवी प्रसाद मिश्र को उसकी चीख तक सुनाई नहीं। खबर मिलने पर सोमवार सुबह पहुंची कोरांव पुलिस फोरेंङ्क्षसक टीम और डाग स्क्वायड के साथ पहुंची। जांच बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी।

बहू समेत तीन पर लगाए गए आरोप
कोरांव थाना क्षेत्र के उमरी भलूहा गांव निवासी देवी प्रसाद मिश्र का परिवार रविवार देर रात बिजली न होने के कारण घर के बाहर सो रहा था। उनकी पत्नी श्यामकली छोटी बेटी प्रांशू के साथ चारपाई पर थी, जबकि बगल की चारपाई पर देवी प्रसाद बड़ी पुत्री रांशू के साथ सो रहे थे। सोमवार भोर में बेटियां उठीं तो मां की खून से लथपथ लाश देखकर चिल्लाने लगीं। देवी प्रसाद भी उठ गए। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। श्यामकली के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। कुछ ही देर में कोरांव इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव और सीओ मेजा अमिता ङ्क्षसह मौके पर पहुंची। देवी प्रसाद मिश्र और उनकी बेटियों से बातचीत की गई, लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। उनका कहना था कि उन्होंने चीख तक नहीं सुनी। इसके बाद फोरेंङ्क्षसक टीम और डाग स्क्वायड को बुलाया गया। डाग स्क्वायड घटनास्थल से गांव के बाहर ही तरफ आकर रुक गया। सीओ अमिता ङ्क्षसह का कहा है कि देवी प्रसाद मिश्र की तहरीर पर गांव के ही प्रकाश चंद्र तिवारी, फूलचंद्र और मृतका की बहू को नामजद किया गया है। तीन दिन पहले किसी बाद को लेकर प्रकाश चंद्र तिवारी ने श्यामकली को धमकाया था, जबकि फूलचंद्र से जमीन को लेकर विवाद था। बहू पर देवी प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मायके जाते समय वह कहकर गई थी कि जब श्यामकली मर जाएगी, तभी आएगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। सभी के मोबाइल नंबर को खंगाला जा रहा है।

श्यामकली की हत्या के मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही हत्याकांड का राजफाश किया जाएगा।
अजय कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज

Posted By: Inextlive