नगर आयुक्त ने किया शहर में चल रहे नाला सफाई निरीक्षण


प्रयागराज ब्यूरो । मशीनों से हो रही नाला सफाई का निरीक्षण करने शुक्रवार को नगर आयुक्त खुद निकले। उन्होंने हरवार क्षेत्र में नालामैन मशीन द्वारा सफाई कार्य, जार्ज टाउन गूंगा बहरा नाले पर फॉसी मशीन द्वारा नाले की सफाई कार्य, डंडिया नाला पर जेसीबी नाला सफाई मशीन द्वारा नाला सफाई के कार्य तथा नूरउल्ला रोड पर घाघर नाले पर हो रहे नाले सफाई को कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जेई राम सक्सेना को निर्देशित किया गया किया कि नाले से निकाली गयी शिल्ट को तत्काल हटवा दिया जाये, ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। नाले में बहाया जा रहा था गोबर
नूरउल्ला रोड वाले घाधर नाले में एक व्यक्ति द्वारा जानवरों का गोबर नाले में बहाया जा रहा था। इस पर नगर आयुक्त ने पशु चिकित्साधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। दिन में नगर निगम कक्ष में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त ने समस्त जोनलों, अधिषाशी अभियन्ताओं तथा अवर अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि नगर निगम में जनकार्य विभाग के अधीन 108 नालों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधीन 540 नालों को मशीनों से सफाई कार्य कराते हुए तत्काल शिल्ट उठवाने का प्रबन्ध किया जाये। नगर निगम द्वारा कार्यशाला में मशीनीकृत नाला सफाई कार्य हेतु विभिन्न प्रकार की मशीनों का क्रय किया गया है जिससे लगातार नालों की सफाई कार्य कराया जायेगा। उक्त कार्यो में लगे समस्त सफाई मित्रों/सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रोटेक्टिव किट उपयोग में लाते हुए गमबूट, दस्ताने और हेलमेट जैसे व्यक्तिगत संरक्षण उपकरणों का उपयोग शतप्रतिशत कराया जाये। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी। बैठक में अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता, पर्यावरण अभियन्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित समस्त जोनल अधिकारी, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, समस्त अधिषाशी अभियन्ता, समस्त सफाई एवम खाद्य निरीक्षक, तथा समस्त अवर अभियन्तागण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive