खुद न बनें ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड, लग जाएगा जुर्माना
प्रयागराज ब्यूरो ।ट्रेन का ड्राइवर और गार्ड खुद न बनें। मनचाही जगह उतरने के चक्कर में चेन पुलिंग न करें। मनमानी चेन पुलिंग करते पकड़े जाने पर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। क्योंकि चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने वालों पर रेलवे सख्त हो गया है। चेन पुलिंग करने वालों से रेलवे जुर्माना वसूल रहा है। चार महीने में रेलवे ने भारी भरकम जुर्माना वसूला है। ऐसे में ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटनाओं में कमी आई है। हालांकि अभी भी सख्ती की जरुरत है।
चेन पुलिंग से लेट हो जाती है ट्रेन
ट्रेन पर सवार यात्री मनमानी जगह उतरने के लिए चेन पुलिंग कर देते हैं। जिसकी वजह से ट्रेनों के लेट होने की समस्या हो जाती है। रेलवे ने चेन पुलिंग की व्यवस्था आपात स्थिति के लिए बनाई है। मगर कई बार यात्री इस सुविधा का दुरुपयोग करते हैं। जिसकी वजह से ट्रेनों के यातायात संचालन की पूरी व्यवस्था पर असर पड़ता है। ऐसे में अब रेलवे चेन पुलिंग की घटनाओं में सख्ती बरतने लगा है। यात्रा के दौरान कोई आपात स्थिति होने पर चेन पुलिंग की जा सकती है। चेन पुलिंग करने पर पकड़े जाने पर सही कारण नहीं बताए जाने के बाद जुर्माना की कार्रवाई हो सकती है।
कब करें चेन पुलिंग
- स्टेशन पर यात्री के चढऩे के पहले ट्रेन चलने पर चेन पुलिंग की जा सकती है।
- स्टेशन पर यात्री के उतरने के पहले ट्रेन चलने पर चेन पुलिंग की जा सकती है।
- ट्रेन में कोई आपात स्थिति पर चेन पुलिंग की जा सकती है।
- यात्रा के दौरान गेट से किसी यात्री के गिरने पर चेन पुलिंग की जा सकती है।
बिना किसी कारण के चेन पुलिंग करने पर भारतीय रेल अधिनियम 1989 की धारा 141 के तहत कार्रवाई करने, एक हजार रुपये का जुर्माना अथवा दंड दोनों का प्राविधान है। चार महीने में 904 बार हुई चेन पुलिंग
चालू वित्तिय वर्ष अप्रैल से जुलाई तक चार महीने के दौरान 904 बार चेन पुलिंग हुई। जिसमें से 896 लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े लोगों से 268370 रुपया जुर्माना वसूला गया। आठ लोग दे गए चकमा
चेन पुलिंग होने पर ट्रेन में सवार आरपीएफ के जवान सक्रिय हो जाते हैं। हालांकि पिछले चार महीने के दौरान चेन पुलिंग करने वाले आठ लोग पकड़े नहीं जा सके।
यात्रियों को चाहिए कि वे रेलवे की सुविधा का लाभ लें। आपात स्थिति में ही चेन पुलिंग करें। स्पष्ट कारण नहीं बता पाने पर जुर्माना की कार्रवाई की जाती है। जुर्माना से बचने के लिए यात्रियों को अनावश्यक चेन पुलिंग नहीं करनी चाहिए।
- अमित मालवीय, जनसम्पर्क अधिकारी रेलवे