प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाने में लापरवाही बरत रहे लोग सरकार ने 18 से 59 साल के लोगों के लिए पेड रखी है बूस्टर डोज कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज चटपट लगवाने वाले बूस्टर डोज को नजर अंदाज कर रहे हैं. आखिर कारण क्या है? दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने जब इस बारे में लोगो से पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी आवश्यकता समझ नही आती. इसी उधेड़बुन में लोग सेंटर पर नही जा रहे हैं. बता दें कि सरकार ने 18 से 59 साल के लोगों के लिए बूस्टर डोज पेड कर दी है. यह शहर के केवल दो प्राइवेट अस्पतालों में लगाई जा रही है. इसके बाद लगवाने वालों की संख्या ही अचानक कम हो गई. अब तक एक हजार लोग भी प्राइवेट अस्पतालों में नही पहुंचे हैं. केवल दो जगह है उपलब्धप्रदेश सरकार ने 18 से 59 साल के लोगों के लिए कोरोना टीके की तीसरी डोज को प्राइवेट संस्थानों में लगाने की अनुमति दी थी. सरकार का कहना था कि यह डोज निश्चित भुगतान देकर लगवाई जा सकेगी. शहर में यह अनुमति जार्जटाउन स्थित प्रीती नर्सिंग होम और रामबाग स्थित जीवन ज्योति अस्पताल ने मांगी थी. इन दोनों के यहां दस अप्रैल से 386 रुपए देकर बूस्टर डोज लगाई जा रही है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। 16 दिन बाद भी यह आंकड़ा 1000 डोज तक नही पहुंचा, जबकि जिले में दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 35.80 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं तीसरी डोज कुल 970 लोगों ने लगवाई है। यह आंकड़ा कुल लक्ष्य का 0.27 फीसदी भी नही है। डॉक्टर्स का कहना है कि लोग निशुल्क दोनां डोज लगवाकर बेफिक्र हैं और उन्हें उम्मीद है कि अब कोरोना इतना घातक नही होगा। यही कारण है कि वह बूस्टर डोज नही लगवा रहे हैं।
बढ़ाए जाने चाहिए सेंटर
हालांकि लोगों काक हना है कि बूस्टर डोज केवल दो स्थानों पर लग रही हैं। इनकी संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। ताकि लोग अपने नजदीक के सेंटर पर जाकर डोज ले सकें। लोगों का कहना है कि तीसरी डोज का दाम भी कम कर देना चाहिए। हर व्यक्ति 384 रुपए देने में इंट्रेस्टेड नही है। लोगों को उनकी आर्थिक परिस्थिति के हिसाब से बूस्टर डोज लगवानी चाहिए।
बच्चों को जल्द लगेगा टीका
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही 6 से 12 साल के बच्चों के लिए भी कोरोना टीका उपलब्ध होगा। मंगलवार को सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी। को वैक्सीन और कार्वीवैक्स को इसके लिए चयनित किया गया है। यह सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थानों पर लगावया जा सकेगा। लोगों को इस टीके का बेसब्री से इंतजार हैं क्योंकि देश के तमाम हिस्सों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है।
बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या कम है। दिनभर में कुछ लोग आते हैं। लेकिन अब केसेज बढ़ रहे हैं जिससे लगता है कि अब तीसरी डोज लगवाने वालों की संख्या में इजाफा होगा।
डॉ। अनुज गुप्ता, निदेशक, प्रीती नर्सिंग होम जार्जटाउन
धीरे धीरे लगवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लोगों में जागरुकता फैल रही है। हमारी ओर से सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जा रहा है। अलग से कोई चार्ज नही है।
डॉ। अर्पित बंसल, निदेशक, जीवन ज्योति अस्पताल रामबाग

18 से 59 साल के कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा

लगाई गई टीके की पहली डाजे- 4605304 (102 फीसदी)
लगाई गई टीके की दूसरी डोज- 3580853 (79.31़ फीसदी)
लगाई गई टीके की बूस्टर डोज- 970 (0.27 फीसदी)

Posted By: Inextlive