- गुरुवार को महज चालीस फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स से लगवाई वैक्सीन

- मौनी अमावस्या स्नान के चलते फेल हो गया वैक्सीनेशन प्लान

प्रयागराज- गुरुवार को हुए कोरोना वैक्सीनेशन में महज चालीस फीसदी ने टीका लगवाया। मौनी अमावस्या स्नान के चलते स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन प्लान लगभग फेल साबित हो गया। बताया गया कि मेले में ड्यूटी लगाए जाने की वजह से पुलिस और पैरामिलेट्री फोर्सेज के जवान हॉस्पिटल्स में नहीं पहुंच सके। इसकी वजह से उनको कोरोना का टीका नहीं लगाया जा सका। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जल्द ही नेक्स्ट प्लान में सभी को टीका लगवा दिया जाएगा।

सेंटर्स में छाया रहा सन्नाटा

बता दें गुरुवार को जिले के 39 हॉस्पिटल्स के 63 सेशन में 7666 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगवाया जाना था। लेकिन सुबह से ही सेंटर्स पर सन्नाटा पसरा रहा। क्योंकि जिन पुलिस वालों का चयन वैक्सीनेशन के लिए किया गया था उनमें से अधिकतर की ड्यूटी माघ मेले के मौनी अमावस्या स्नान में लगाई गई थी। जिसके चलते वह सेंटर तक नहीं पहुंच सके। जानकारी के मुताबिक 1.5 हजार से अधिक पुलिस वाले जिनका नाम सूची में था वह मेले में मौजूद थे। इसी तरह सीआरपीएफ के जवान भी मेले में तैनात किए गए थे। इसलिए यह भी टीका नहीं लगवा सके। इसके चलते 3091 यानी कुल 40 फीसदी ने कोरोना वैक्सीनेशन में पार्टिसिपेट किया है।

आज फिर 8853 का टीकाकरण

दूसरे फेज के वैक्सीनेशन के अंतर्गत शुक्रवार को पुन: जिले के 46 हास्पिटल्स के 73 सेशन में 8853 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। इनमें पुलिस के जवान और पैरामिलेट्री फोर्सेज समेत सिविल डिफेंस के वालंटियर्स को चुना गया है। उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को टीकाकरण की स्थिति में सुधार आएगा।

पुलिस और पैरामिलेट्री फोर्सेज के मेले में ड्यूटी होने की वजह से टीकाकरण का प्रतिशत कम रहा। शुक्रवार को अधिक से अधिक टीकाकरण होने की उम्मीद है।

डॉ। ऋषि सहाय, नोडल, कोरोना वैक्सीनेशन प्रयागराज

Posted By: Inextlive