डीएम ने अनुपस्थित उपायुक्त उद्योग का रोका वेतन
प्रयागराज (ब्यूरो)। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को बैठक से अनुपस्थित रहने और कार्य की प्रगति ठीक नही होने पर उपायुक्त उद्योग का वेतन रोक दिया। साथ ही स्पष्टीकरण भी तलब किया। इसी तरह उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने व कार्य में लापरवाही बरतने पर पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। संगम सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
थर्ड पार्टी से कराई जाए जांच
बैठक में डीएम ने पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, यूूपी सिडको, यूपीपीसीएल, आवास विकास व सीएंडडीएस के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है, वे सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण हो। किसी भी दशा में रिवाइज इस्टीमेट की स्थिति न होने पाये। डीएम ने ने पूर्ण हुए भवनों/निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच अनिवार्य रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है। बक्शीबांध ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को शीघ्रता के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिया।
निर्धारित मानक पर हो खोदाई
जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सड़कों के किनारे पीडब्लूडी के द्वारा निर्धारित मानक दूरी पर ही खोदाई का कार्य किया जाये। साथ ही साथ उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जैसी स्थिति में सड़कंे रही है, कार्य के बाद उसी स्थिति में पुन: बनाना सुनिश्चित करें। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को स्कूलों का निरंतर निरीक्षण करते रहने के लिए कहा है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिड-डे मिल में बच्चों को मिलने वाले भोजन की भी गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए है। सीडीओ गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।