डीएम को बतायी 'यूपीएससीÓ की खामियां..
प्रयागराज (ब्यूरो)।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र एवं युवा कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह अतुल के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 एवं बीते वर्ष 2022 से सम्बंधित खामियों और उसके निराकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष निशांत रस्तोगी ने बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में अभ्यावेदन एकतरफा संचार नहीं है। अभ्यावेदन भेजने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अभ्यावेदन के निर्णय के बारे में सूचित किया जाना चाहिए साथ ही यूपीएससी सिविल परीक्षा में निरंतर सामने आ रही गंभीरता को ध्यान रखते हुए इनका उचित निराकारण सुनिश्चित करना चाहिए जिससे लाखों लाख प्रतियोगी छात्र छात्राओं का विश्वास सुदृढ़ रहे, एवं इस सर्वोच्च सिविल सेवा परीक्षा में दुरुस्ती रहे।भाग्य वाले प्रश्नों की संख्या इस बार थी ज्यादा
वेद प्रकाश सिंह अतुल ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सर्वोच्च सिविल सेवा परीक्षा में देश के लाखों प्रतियोगी छात्र देश सेवा का अरमान संजोए प्रत्येक वर्ष प्रतिभाग करते हैं किंतु इस परीक्षा में प्रत्येक वर्ष किसी न किसी खामी की वजह से प्रतियोगी छात्रों को निराशा मिलती है। यूपीएससी ने प्रीलिम्स 2022 की उत्तर कुंजी जारी नहीं की है जबकि 2022 परीक्षा के साथ-साथ प्रीलिम्स 2023 का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है। प्रीलिम्स 2022 में ऐसे प्रश्न जिनमें भाग्य ने प्रमुख भूमिका निभाई, संख्या में कम (लगभग 6-7) थे। प्रीलिम्स 2023 में ऐसे प्रश्नों की संख्या तेजी से बढ़कर 46 हो गई। ऐसी खामियों को शीघ्रातिशीघ्र दूर करना चाहिए। जिससे यूपीएससी के प्रति छात्र छात्राओं की विश्वसनीयता बरकरार रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में ओम प्रकाश दूबे, सैयद तनवीर हसन, चन्द्रशेखर अधिकारी, अमित द्विवेदी, अनुराग शुक्ला, शुभम कुमार, ऋषभ कन्नौजिया, अनिकेत सिंह, हिमांशु शेखर त्रिपाठी, रवि कुमार, पियूष मिश्रा, आसिफ अंसारी, अमित पांडे, शिवम, विकास, आलोक आदि समेत दर्जनों छात्र एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।