कार्यो की प्रगति खराब होने पर डीएम ने रोका वेतन
प्रयागराज (ब्यूरो)। परियोजना निदेशक ने बताया कि जिले में दो क्लस्टर बमरौली व बड़ोखर बनाए गए हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं प्रदान करना है। क्लस्टर बमरौली उपरहार में 10 ग्राम पंचायतें तथा क्लस्टर बडोखर में 12 ग्राम पंचायतें चयनित हैं।
चयनित क्लस्टर के गांवों में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने परियोजना निदेशक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करने कहा। योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण में गीले और सूखे कूड़े के अलग-अलग कलेक्शन न कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।इस पर एडीओ पंचायत तथा एडीपीआरओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए कि जब तक सूखे एवं गीले कूड़े का पृथक कलेक्शन न प्रारंभ हो जाए तब तक इनका वेतन न जारी किया जाए। विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यों का सत्यापन परियोजना निदेशक एवं बीएसए को संयुक्त रूप से करने का निर्देश दिया।