वसूली में पिछड़े तो डीएम ने रोक दिया वेतन
प्रयागराज (ब्यूरो)। आबकारी विभाग की राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने आबकारी निरीक्षक बारा पर नाराजगी जताते हुए राजस्व वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए एआरटीओ प्रशासन से लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व की वसूली सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। डीएम ने परिवहन, वाणिज्य एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने आरसी पर भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने शत-प्रतिशत विद्युत बकाये की वसूली सुनिश्चित करने के लिए कहा है।अमीनों को निर्धारित करना होगा लक्ष्य
नगर पंचायत की समीक्षा करते हुए सभी अधिशाषी अधिकारियों का लक्ष्य निर्धारित कर वसूली का निर्देश दिया है। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों को बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिए है तथा सभी अमीनों का वसूली लक्ष्य निर्धारित किए जाने को कहा है। मण्डी समितियों के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा में सिरसा मण्डी की राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर डीएम ने मण्डी सचिव का वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण प्रस्तुुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी मण्डी सचिवों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह सहित सभी अपर डीएमगण एवं सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।