तीन तहसीलदारों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
प्रयागराज ब्यूरो । डीएम संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को संगम सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने असंतोषजनक निस्तारण पाये जाने पर तहसीलदार कोरांव, हण्डिया एवं फूलपुर से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो भी आख्या दी जाये, उसका एक बार अवलोकन अवश्य कर लें। डीएम ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों का अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है साथ ही यह भी निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनत न बरती जाये। पूर्व मं भी बैठक में यह पाया था कि शिकायतों के निस्तारण से जन सामान्य संतुष्ट नही था। इस पर आला अधिकारियों ने पब्लिक से फीड बैंक लेने की बात कही थी। जिससे यह तय हो सके कि जिन शिकायतों का निस्तारण किया गया है वह कितनी सही रहीं। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को गौशालाओं का निरीक्षण करने के लिए कहा है। जिससे वहां की परिस्थितियों का आंकलन प्रशासन को हो सके। इस सीजन मे ंलम्पी वायरस से गौवंश को अधिक खतरा हो रहा है। इस अवसर पर एडीएम, तहसीलदारगण उपस्थित रहे।
----
स्वदेश दर्शन योजना को अंतिम रूप देने की कवायदडीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में स्वदेश दर्शन योजना के कार्यों को अंतिम रूप से निर्धारित करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के कंसल्टेंट द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। डीएम ने पर्यटन विभाग, नगर निगम, पी डीए एवं सिंचाई विभाग की प्रस्तावित परियोजनों को मिला कर समेकित मास्टर प्लान उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये गये साथ ही प्रयागराज आने वाले के पर्यटकों को यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों को परिचित कराये जाने हेतु फूड ट्रेल के प्रस्ताव पर कार्य करने के लिए निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त प्रयागराज के प्रचार प्रसार में आम जनमानस को जोडते हुए आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, प्रभागिय वन अधिकारी, उप निदेशक पर्यटन, पर्यटन अधिकारी, होटल एसोसिएशन एवं टी। डॉब्लू .ए के पदाधिकारी उपस्थिति थे।