निरीक्षण को पहुंचे डीएम के सवाल पर सकपकाए पंचायतकर्मी

ALLAHABAD: डीएम सुहास एलवाई द्वारा शुक्रवार को अचानक विकास भवन का निरीक्षण करने पर खलबली मच गई। उन्होंने इस दौरान कर्मचारियों की अटेंडेंस चेक की और संतुष्टि नही मिलने पर बायोमेट्रिक सिस्टम का पूरा ब्यौरा तलब कर लिया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासित रहने की सीख दी और कहा कि अगर कोई कर्मचारी समय से नहीं आता है तो प्रशासनिक अधिकारी को दंडित किया जाएगा।

ली सामान्य ज्ञान की जानकारी

अपने निरीक्षण में डीएम ने संबंधित अधिकारियों का सामान्य ज्ञान भी चेक किया। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी से सम्बन्धित फाइलों को भी देखा और उनसे पूछा कि जिले में कुल कितने ग्राम विकास अधिकारी हैं। इसके बाद उन्होंने उनकी कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी ली। डीपीआरओ से कहा कि साफ-सफाई में कोई लापरवाही न बरती जाय। सहकारिता विभाग के बाबुओं का कार्य विभाजन कर उनसे काम लिया जाए। काम के आधार पर ही वेतन का भुगतान किया जाए। यह भी कहा कि पात्रों को ही प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाए। उन्होंने पात्रों से जुड़े दस्तावेजों को चेक भी किया।

Posted By: Inextlive