परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनीडीएम संजय कुमार व एसएसपी अजय कुमार ने गुरुवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्रों का जायजा लिया. उन्होंने सत्यम गल्र्स इण्टर कालेज चाका नैनी एवं राम प्रसाद एकेडमिक इण्टर कालेज गोविन्द पुरम कालोनी नैनी सहित अन्य कालेजों का निरीक्षण किया. उन्होंने नकल पर रोक लगाने के इंतजामों के बारे में जानकारी हासिल की.


प्रयागराज (ब्यूरो)। धिकारियों ने प्रश्नपत्रों के पैकेटों की टेम्परिंग आदि की जांच भी किया। उन्होंने प्रधानाचार्य सहित सभी सम्बंधित अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता के बारे में जानकारी ली और कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरे लगातार क्रियाशील रहे। साथ ही मानीटरिंग सेंटर पर लगातार इसकी निगरानी भी की जाये।

83 विद्यार्थियों ने छोड़ दी कृषि की परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को हाईस्कूल में कृषि विषय की परीक्षा हुई। इसमें 527 विद्यार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 444 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 83 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा कोई विद्यार्थी जिले में पंजीकृत नहीं था। दूसरी पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में कोई विद्यार्थी पंजीकृत नहीं था। इंटरमीडिएट में इतिहास विषय की परीक्षा में कुल 14 हजार 131 विद्यार्थी पंजीकृत रहे। इनमें से 12 हजार 805 विद्यार्थी शामिल हुए। जबकि 1326 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

Posted By: Inextlive