अधिकारियों ने मेडिकल अफसरों के साथ सुरक्षा व हॉस्पिटल में इंतजाम को लेकर की मीटिंग

PRAYAGRAJ: स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल में हुए बवाल के तीसरे दिन रविवार को अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी व डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण किया। इस बीच वहां सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिए गए। इसके बाद द्वय अधिकारियों ने मेडिकल अफसरों के साथ सुरक्षा व हॉस्पिटल में इंतजाम को लेकर मीटिंग की।

अफसरों ने दिलाया भरोसा

करीब घंटे भर चली मीटिंग में हेल्थ अफसरों व डॉक्टरों ने डीएम को कई जानकारियां दी। उन्होंने ऑक्सीजन से लेकर बेड तक की उपलब्ध के बारे में बताया। समस्याओं को जल्द निस्तारित कराने के आश्वासन मेडिकल अफसरों को दिए गए। डीआईजी/एसएसपी डॉक्टरों को सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त फोर्स लगा दी गई है। किसी भी स्थिति में वह हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की सुरक्षा के दायित्व का निर्वहन करेंगे।

दूसरे पक्ष की नहीं लिखी गई रिपोर्ट

एसआरएन हॉस्पिटल में हुए बवाल के बाद इंस्पेक्टर जुल्फेकार सहित उसके दो भाइयों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दूसरे दिन शनिवार को इंस्पेक्टर की बीवी सीमा परवीन के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी। हालांकि डॉक्टरों के खिलाफ सीमा परवीन की तहरीर पर रविवार शाम तक रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी। कोतवाली पुलिस व सीओ शाहगंज उनकी तहरीर मिलने की बात से इंकार करते रहे। जबकि पीडि़त पक्ष इंस्पेक्टर की पत्‍‌नी तहरीर कोतवाली के कार्यवाहक थानाध्यक्ष राकेश राय को दिए जाने की बात कह रही है। सीओ शाहगंज सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि इंस्पेक्टर पक्ष पेशबंदी कर रहा। उसने कोई तहरीर नहीं दी है।

Posted By: Inextlive