शासन और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद गोआश्रय स्थलों की दशा नहीं बदल पा रही है. अव्यवस्था के चलते गोशालाओं में ही गोवंश बीमार होकर दम तोड़ दे रहे हैैं. स्थिति यह हो गई है कि सोरांव के सारंगापुर गोशाला से चोरी कर गोवंशों का वध कर दिया गया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए तो मंगलवार को सीडीओ ने कई गोशालाओं का निरीक्षण किया जहां काफी खामियां मिलीं थीं जिस पर सेक्रेटरी को निलंबित कर दिया. बुधवार को डीएम संजय कुमार खत्री भी सोरांव तहसील के गोआश्रय स्थलों का भ्रमण किया जहां काफी संख्या में गोवंश बीमार मिले. इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डीएम ने पहले कौडि़हार के उडग़ी और घाटमपुर गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उडग़ी में बीमार गोवंशों का इलाज कराने, टैग लगवाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी गोवंशों नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। गो पालक गोशाला में अवश्य रहें। यहां बाउंड्रीवाल बनाने को कहा। भूसा के लिए स्टोर रूम बनाने का कार्य बंद होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सचिव एवं प्रधान को कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। चारे की गुणवत्ता को परखा तथा अशोक का पौधा रोपा। इसके बाद घाटमपुर गोशाला में स्वस्थ व बीमार मवेशियों को अलग रखने, पर्याप्त भूसा-चोकर व हरा चारा देने को कहा। बीमार पशुओं के बारे में जानकारी लेकर तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए। यहां बड़ी गोशाला बनाने का प्रस्ताव मांगा। विद्युत कनेक्शन कराने को कहा। वर्मी कंपोस्ट बनाने के संबंध में सही जानकारी न दे पाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया। चेतावनी दी कि गोशालाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम सोरांव डा.कंचन, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा.आरपी राय भी रहे।

Posted By: Inextlive