जामा तलाशी के दौरान अभ्यर्थी के मोबाइल से मिला प्रश्नपत्र

प्रधानाचार्य ने कराया केस, कर्नलगंज पुलिस कर रही पड़ताल

यूपी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) 2018 की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान ¨हदी और अंग्रेजी का पर्चा भी लीक हो गया। द्वितीय पाली की परीक्षा में गुरुवार को एक अभ्यर्थी के मोबाइल में दोनों पर्चे मिले। पुलिस ने परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा स्थित केंद्र में द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले केंद्र व्यवस्थापक मुख्य गेट पर परीक्षाíथयों की तलाशी ले रहे थे। परीक्षार्थी विवेक जायसवाल की जामा तलाशी में मोबाइल मिला। केंद्र व्यवस्थापक ने उसके वाट्सएप पर द्वितीय पाली के अंग्रेजी और प्रथम पाली के ¨हदी विषय का प्रश्न पत्र देखा तो चौंक गए। पूछताछ में वह हीलाहवाली करने लगा। कालेज की प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह से सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर कर्नलगंज विनीत सिंह ने विवेक को हिरासत में ले लिया। वह सिरसा का रहने वाला है। प्रश्न पत्र उसे कहां से मिला, इसके लिए उसने किसको रुपये दिए? इस बारे में उसने मुंह नहीं खोला। इंस्पेक्टर का कहना है कि प्रश्न पत्र भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिस नंबर से उसे वाट्सएप पर अंग्रेजी और ¨हदी का प्रश्न पत्र भेजा गया था, वह स्विच्ड ऑफ है।

Posted By: Inextlive