स्वतंत्रता दिवस पर जुलूस में मनपसंद गाना बजाने से इंकार करने पर हुई घटनास्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को निकाले गए जुलूस में डीजे पर बजाए जा रहे गाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद हंगामा और मारपीट और गोलीबारी में तब्दील हो गई. तैश में आए एक युवक ने डीजे संचालक मनोज कुमार को गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया. यह देखकर हंगामा कर रहे लोग लफड़े में फंसने के डर से भाग खड़े हुए. पुलिस पहुंची और घायल को लेकर एसआरएन हॉस्पिटल पहुंची. यहां इलाज बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई. उसकी तहरीर पर पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर ली. घटना घूरपुर बाजार की है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। घूरपुर बाजार में स्वतंत्रता दिवस पर युवकों द्वारा जुलूस निकाला गया था। बताते हैं कि जुलूस में डीजे भी शामिल था। इस बीच आरोपित नीरज कुमार निवासी छोटा कंजासा थाना घूरपुर भी पहुंच गया। वह डीजे संचालक मनोज पटेल से मनपसंद गाना लगाने के लिए जिद करने लगा। मनोज उसकी बात इंकार करते हुए बताए गए गाना को लगाने से इंकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और मारपीट व फायरिंग शुरू हो गई। आरोपी है कि नीरज द्वारा की गई फायरिंग से दहशत फैल गई। गोली डीजे संचालक मनोज को जा लगी। इससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर जुलूस में रहे लोगों में भगदड़ मच गई। नीरज भी तमंचा सहित वहां से भाग खड़ा हुआ। खबर मिलते ही पहुंची घूरपुर पुलिस आरोपित नीरज को दबोच ली। 15 अगस्त के दिन हुई इस घटना की खबर मिलते ही एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित भी जा पहुंचे। छानबीन व पूछताछ में नीरज के पास से पुलिस द्वारा तमंचा बरामद किया गया।

इलाज बाद घायल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपित नीरज को जेल भेजा जा रहा है। वह तमंचा भी बरामद हो गया है जिससे फायरिंग की गई। घटना जुलूस के बाद एक जगह डीजे को खड़ा कर गाना बजाए जाने के दौरान की है।चिराग जैन, एएसपी/थाना प्रभारी घूरपुर

Posted By: Inextlive