रेल प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास स्टेशन के मध्य दोहरीकरण हेतु हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा के अनुसार गाड़ी सं.12561 जयनगर -नई दिल्ली एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं. 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 12 से 22 फरवरी तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलेगी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गाड़ी सं। 22436 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं। 22435 वाराणसी- नई दिल्ली एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 13 से 23 फरवरी तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं। 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 13, 16, 20 एवं 23 फरवरी को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं। 22670 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 15 एवं 22 फरवरी को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलेगी। प्रयागराज छिवकी में हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व में गाड़ी सं। 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 01 मार्च को आंशिक निरस्तीकरण करने के स्थान पर पूर्ण निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है।

Posted By: Inextlive