चैन की नींद में चेकिंग का खलल
प्रयागराज (ब्यूरो)। बिजली चोरी की सूचना मिलने पर शुक्रवार को 33/11 केवी उपकेन्द्र केंद्रांचल, क्षेत्र के इंजीनियर धर्मेन्द्र कुमार मौर्या उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में उमरपुर नीवा गांव में छापा मारा गया। तीन दर्जन से अधिक घरों की बाहर तार को जांचा गया। इस दौरान 24 घर ऐसे मिले। जिन्होंने चोरी छिपे कटियामार बिजली चोरी कर रहे थे। कुछ लोग मीटर से बाईपास कर बिजली जलाई जा रही थी। बिलों के बकाए पर मीटर की लाइन तक काटी गई। वहीं दो लोगों का घरेलू से कामर्शियल कनेक्शन में कन्वर्ट किया गया। कार्रवाई करते हुये तीन लाख रुपये से अधिक राजस्व वसूला गया। वहीं कल्याणी देवी उपकेंद्र के एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि दस लाख रुपये के बकाये पर 21 लाइन कटवाया गया है। वहीं पंद्रह लोगों से पांच लाख रुपये से अधिक वसूला गया।