जिले को मिली 21 नई एंबुलेंस, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
प्रयागराज ब्यूरो । बता दें कि 102 एंबुलेंस द्वारा गर्भवती माताओं तथा 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाती हैं। 102 एम्बुलेंस घर से अस्पताल तक लाने एवं वापस छोडऩे का कार्य करती है। जनपद में कुल 51 एंबुलेंस हैं। इस अवसर पर प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशु पांडे ने एंबुलेंस की उपयोगिता के बारे में उपस्थित जनों को बताते हुए यह विश्वास दिलाया कि प्रयागराज की स्वास्थ्य सेवाएं और अच्छी की जाएंगी। सांसद ने शासन की नीतियों के संदर्भ में चर्चा की तथा एंबुलेंस प्राप्त होने से विश्वास व्यक्त किया कि जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं और आसानी से पहुंचेगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक एवं डॉक्टर एके तिवारी, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आरसी पांडे, डॉ आरके श्रीवास्तव, डा अंशु वैश्य तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। संचालन डॉक्टर संजय बरनवाल ने किया।