जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उददेश्य से प्रयागराज में सौ नई एएनएम दी गई हैं. इनकी तैनाती से तमाम स्वास्थ्य योजनाओं के संचालन को रफ्तार मिलेगी. नवनियुक्त एएनएम को कार्य प्रणाली को समझने के लिए 12 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन स्वास्थ्य विभाग व उत्तर प्रदेश टेक्नीकल सपोर्ट यूनिट के तत्वाधान से तेलियरगंज स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में प्रारम्भ किया गया है. यह प्रशिक्षण तीन बैच में किया जायेगा. जिसमे नवनियुक्त एएनएम को प्रशिक्षित किया जायेगा. इन सभी एएनएम कि नियुक्ति नए सब सेंटर पर की गयी है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सभी नवनियुक्त एएनएम को 7 दिन की इंडोर व 5 दिन का फील्ड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमे उन्हें उनके दायित्यों का बेहतर तरीके से बोध रहे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन परिवार नियोजन के मुद्दे पर जानकारी दी गयी जिसमे स्थाई और अस्थाई साधनों की उपयोगिता, कौन कौन से साधन हैं और उनके लाभ पर विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसे रुचिपूर्ण ढंग से बताने के लिए इनडोर प्रशिक्षण में ग्रुप गतिविधि, खेल द्वारा, शैक्षिक सामग्री आदि से उनका क्षमता वर्धन किया जायेगा। साथ ही फिल्ड में यानि स्वास्थ्य इकाइयों पर ले जाकर उन्हें कार्य शैली सिखाई जाएगी। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व आरसीएच नोडल अधिकारी डॉ सत्येन राय ने दी है।

Posted By: Inextlive