जिला अधिवक्ता संघ ने जारी की गाइड लाइन
प्रयागराज (ब्यूरो)।कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला अधिवक्ता संघ ने बुधवार को अधिवक्ताओं के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने बताया कि अधिवक्ताओं को कचहरी में बैंड पहनना आवश्यक होगा। जबकि इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को काली टाई पहनना आवश्यक होगा। इस गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।संघ खुद करेगा सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्धों को पकड़ेगी कमेटी
जिला अधिवक्ता संघ अब कचहरी में खुद सुरक्षा व्यवस्था को बनाएगा। ऐसे में कचहरी में काली कोट पहन कर घूमने वालों की अब खैर नहीं है। यहां तक कि मुवक्किलों के साथ आने वाले दबंग किस्म के लोगों पर भी अब सख्ती बरती जाएगी। संघ के अध्यक्ष गिरीश तिवारी के मुताबिक शुक्रवार को एक कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें सदस्यों को कचहरी में संदिग्धों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कचहरी परिसर में संदिग्ध व्यक्ति से कमेटी के सदस्य पूछताछ करेंगे। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने भेजा पत्र, एलआईयू से लें इनपुटलखनऊ कचहरी में कुख्यात संजीव जीवा की हत्या के बाद डीजीपी ने प्रदेश के सभी जनपदों को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया कि जनपद न्यायालय में पेशी पर आने वाले अभियुक्तों