नकल रोकने के साथ पर्चा लीक जैसी समस्या से निबटने के लिए व्यवस्था परिवर्तन करने की तैयारी में है यूपीपीएससी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा केन्द्र निर्धारण की सूचना देने की प्रक्रिया में अहम बदलाव करने जा रहा है. इसके मुताबिक परीक्षार्थियों को केन्द्र की सूची अब सिर्फ 48 घंटे पहले पता चलेगी. यह कवायद नकल माफियाओं का चक्रव्यू तोडऩे के लिए तैयार किया जा रहा है. पहले से अभ्यर्थी को सिर्फ इतना पता होगा कि उसे किस जिले में परीक्षा देने के लिए पहुंचना है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्तमान व्यवस्था के अनुसार परीक्षा से कई दिन पहले केंद्र बता दिए जाते हैं। इसमें पेपर लीक होने से लेकर साल्वर तक बैठा देने की शिकायतें आती रहती हैं। पर्चा लीक होने की शिकायतें भी कॉमन हैं। इसके चलते व्यवस्था बदलने की तैयारी है। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के अनुसार आने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ सिर्फ जिला की जानकारी दी जाएगी। केंद्र की जानकारी 48 घंटे पहले अभ्यर्थी के ई-मेल, वाट्सएप नंबर पर भेजी जाएगी। इसके साथ समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित की जाएगी। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए राजकीय कालेजों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद एडेड फिर वित्तविहीन विद्यालय केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं, एकल स्तरीय परीक्षा की व्यवस्था खत्म की जाएगी। हर परीक्षा दो व तीन स्तरीय कराई जाएगी। नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी पूरी हो गई है। पहले किसी छोटी परीक्षा में इसका प्रयोग होगा। फिर समस्त परीक्षाएं नई व्यवस्था के तहत कराई जाएंगी।इसी महीने जारी होगा विज्ञापन
लोक सेवा आयोग जनवरी के अंत तक पीसीएस-2022 का विज्ञापन जारी कर देगा। अभी आयोग को शासन से 68 पदों का अधियाचन मिला है। वहीं, स्टाफ नर्स पुरुष भर्ती का विज्ञापन सप्ताहभर में जारी करने की तैयारी है। इसके तहत 448 पदों की भर्ती निकाली जाएगी। परीक्षा तिथियों में बदलाव की संभावना लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार कर लिया है। इधर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है। इसे देखते हुए प्रस्तावित परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जाएगा। मार्च व अप्रैल महीने में प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथि में बदलाव करके कैलेंडर जारी किया जाएगा। वैसे मौजूदा स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि कैलेंडर के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा।

Posted By: Inextlive