शादी की डेट फिक्स होने के बाद लड़की के पिता ने तैयारियां शुरू कर दी. गेस्टहाउस से लेकर हलवाई तक की बुकिंग कर डाला. रिश्तेदारियों व परिचितों में बेटी की शादी के कार्ड भी बांट दिए गए. इतना सब कुछ होने के बाद शिक्षक लड़के के परिजनों ने दहेज में कार न देने पर शादी तोड़ दी. लड़की के पिता अवधेश कुमार की तहरीर पर महिला थाने में लड़के और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.



प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अवधेश कुमार झूंसी के ईडब्लूएस आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला है। महिला थाने में तहरीर देकर उसने बताया कि जौनपुर के थाना सिकरारा मणियाहू स्थित फतूपुर अजोसी निवासी चंद्रभान गुप्ता के बेटे चंद्र प्रकाश से बेटी का रिश्ता तय किया था। बताया कि चंद्रप्रकाश प्राथमिक विद्यालय में टीचर है। 21 नवंबर को बारात आने की डेट फिक्स थी। शादी तय होने के बाद दहेज के पांच लाख रुपये नकद व सामान भी दे दिया था। आरोप है कि आठ तारीख को वर चंद्रप्रकाश के पिता चंद्रभान ने शादी तोड़ दिया। घर आकर कहा कि आप की बेटी से फोन पर मेरा बेटा बता चुका है कि वह टीचर है शादी में कार चाहिए। कार दे पाने से इंकार करने पर वह शादी तोड़ दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चंद्रभान व उसके बेटे चंद्रप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तहरीर के आधार पर मामले में केस दर्ज किया गया है। इसमें लड़के व उसके पिता के खिलाफ शादी तोडऩे के आरोप लगाए गए हैं।पूनम शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना

Posted By: Inextlive