अतीक और उसके गुर्गों द्वारा जबरन कब्जा की गयी जमीन को मुक्त कराएगा पीडीए



प्रयागराज ब्यूरो । माफिया अतीक अहमद की दबंगई का फायदा उसके करीबियों और रिश्तेदारों ने भी भरपूर उठाया है। आम नागरिकों की जमीन पर अवैध कब्जा करने के साथ माफिया के करीबियों ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में जमीन कब्जा करके के मकान बना लिया है। दबंगई से पीडीए की आवासीय योजनाओं की जमीन पर एक दो प्लाटों पर नहीं 50 बीघा से अधिक जमीन पर माफिया के नाम की धौंस देकर लोगों ने कब्जा किया है। ऐसे कब्जेदारों की सूची पीडीए में तैयार की जा रही है। निकाय चुनाव के बाद पीडीए की ओर से ऐसे कब्जेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीडीए की ओर से अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया जा चुका है। माफिया के करीबियों और उसके रिश्तेदारों ने कालिंदीपुरम, नैनी, झलवा,फाफामऊ क्षेत्र में पीडीए की जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया है। पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान का कहना है कि पीडीए आवासीय योजनाओं की जमीन पर कब्जा करने वालों की सूची तैयार की जा रही है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी। -------म्योराबाद में दो मकान किया सील

म्योराबाद में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से दो भवनों को सील किया गया। शुक्रवार को पीडीए के जोनल अधिकारी बीपी सिंह ने म्योराबाद का निरीक्षण किया यहां पर भगवत प्रसाद मिश्र और अनुरीता पैटिक पीडीए से मानचित्र पास कराए बिना ही भवन निर्माण करा रही थी। दोनों भवन स्वामियों को पीडीए से नक्शा पास कराने के लिए नोटिस जारी किया गया।

Posted By: Inextlive