घरों पर होर्डिंग की जगह लगाए जाएंगे डिस्प्ले बोर्ड
प्रयागराज ब्यूरो । घरों पर लगाई गई होर्डिंग अब हटाई जाएंगी। इनकी जगह पीपीपी मोड पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। जिसमें एक साथ कई विज्ञापन प्रदर्शित किए जा सकेंगे। यह निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सर्किट हाउस में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने नगर निगम को मुंबई और लखनऊ में हुई घटनाओं से सीख लेने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि घरों के ऊपर जो बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए है, उन्हें हटाने की कार्यवाही की जाये।
माफियाओं से मुक्त जमीन पर बनेगा संरक्षण गृह सीएम ने एयरपोर्ट के पास माफियाओं से मुक्त करायी गयी जमीन पर मथुरा में बने कृष्णा कुटीर की भांति बेहतरीन महिला संरक्षण गृह बनाये जाने का प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने के लिए कहा है। जिसमें वृद्ध व निराश्रित महिलाओं के साथ-साथ वे बच्चियां जो पारिवारिक प्रताडऩा व अन्य कारणों से घर से निकाले गए लोगों को रखा जाएगा। कहा कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा माफियाओं से मुक्त जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाये गये थे, इसी तरह इन जमीनों पर अधिक आवास बनाने को कहा है। अपनी भाषा में देख सकेंगे साइनेज पिछले कुंभ में मेला क्षेत्र व शहर के अंदर साइनेजेज् लगाये गये थे, इस बार उन्हें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी लगाये जाने के लिए कहा है। ताकि मेले में आने वाले नेपाली, तमिल सहित अन्य स्थानों के लोगो को सहूलियत मिल सके। उन्होंने कहा कि जब महाकुंभ स्वच्छ होगा, तो वही स्वच्छ कुम्भ ही सुरक्षित कुम्भ में बदलेगा और हमें फिर से स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का एक नया मॉडल देखने को मिलेगा और तभी यह भव्य, दिव्य कुम्भ के रूप में वैश्विक मान्यता प्राप्त करेगा। इसके लिए स्टेक होल्डर्स, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय व्यापारियों एव उद्यमियों, अलग-अलग संस्थाओं, अखाड़ा परिषद, संतो व आश्रमों से जुड़े हुए लोगो के साथ हमारा निरंतर संवाद होना चाहिए। महाकुंभ की बैठक में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक हर्ष बाजपेई, पीयूष रंजन निषाद, गुरु प्रसाद मौर्य, सिद्धार्थनाथ सिंह, एमएलसी डॉ। केपी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। बैठक में कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने मेले की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी. ये निर्देश भी दिए गए - नाविकों को प्रशिक्षण व लाइफ जैकेट उपलब्ध करायें। साथ ही एक रेट फिक्स करने की कार्यवाही की जाये। -मैनपॉवर जैसे सफाई कर्मी, जलआपूर्तिकर्ता, विद्युत विभाग से जुड़े लोगो की ट्रेनिंग कराकर उन्हें नेम प्लेट, यूनिफार्म व पहचान यूनिक कोड दिया जाए. - अभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की जाये। - महाकुंभ में पर्याप्त संख्या में ट्रेनों को बढ़ाये जाने व मेले में आने वाले बुजुर्गों की सुविधा के लिए रैम्प की व्यवस्था की जाए. - यात्रियों की सुविधाओं के लिए अंतिम समय में ट्रेन के प्लेट फार्म में परिवर्तन न किया जाये. - ट्रैफिक मैनेजमेंट व भीड़ नियंत्रण के लिए एआई टूल व साफ्टवेयर का प्रयोग बेहतर तरीके से किया जाये। मेले में एआई तकनीकी का प्रयोग कर मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गणना की जाए। - मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस बेहतर व्यवहार करे. - विद्युत विभाग के लाइन मैन, मीटर रीडर, जेई, एई व अन्य सम्बंधित अधिकारियों की अच्छे ढंग से काउसलिंग व प्रशिक्षण कराया जाए.