श्मशानघाट का 'दिशा दोष' हो गया दूर
- दिशा दोष की वजह से कंधईपुर श्मशानघाट पर निर्माण के ढाई साल से अधिक समय के बाद भी नहीं हुआ था एक भी दाह संस्कार
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की मुहिम के बाद मेयर ने दिया था दिशा दोष को खत्म करने का निर्देश, नया फाउंडेशन बनकर तैयार धूमनगंज स्थित कंधईपुर श्मशानघाट पर प्लेटफार्म के पूरब पश्चिम दिशा दोष के कारण निर्माण के ढाई साल बाद भी अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा था, पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की मुहिम के बाद मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गत 24 मई को निरीक्षण करने के बाद दिशा दोष दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। अब उस दिशा दोष को दूर कर दिया गया है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के वेबिनार में उठा था मुद्दाधूमनगंज स्थित कंधईपुर श्मशानघाट को बने ढाई साल से भी अधिक दिन हो गये थे, पर उस घाट पर एक भी बॉडी का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। क्योंकि शव जलाने के गलत दिशा में प्लेटफार्म का निर्माण किया गया था। जिसकी वजह से लोग शव जलाने के लिये कतराने लगे और वहां से हटकर कुछ दूर पर अंतिम संस्कार करना शुरू कर दिया। इस मुद्दे को स्थानीय पार्षद दीपक कुशवाहा की ओर से दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से गत 23 मई को आयोजित वेबिनार में उठाया गया था, उस दौरान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने इस समस्या का हल निकालने का भरोसा दिया था। उसी के तहत 24 मई को महापौर पूरी टीम के साथ कंधईपुर श्मशानघाट पहुंचीं थी और निरीक्षण करने के बाद प्लेटफार्म की दिशा सही करने के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था।
2018 में हुआ था श्मशान घाट का निर्माण नमामि गंगे योजना के तहत ईआईएल कंपनी द्वारा 2018 में कंधईपुर में शव जलाने के लिये श्मशानघाट का निर्माण कराया गया था। शव को नहलाने और जलाने के लिये चबूतरे का निर्माण, ध्यान केंद्र, शौचालय, पेयजल, सोलर लाइट, बाउंड्रीवाल आदि का निर्माण कराया गया। श्मशानघाट पर शव जलाने का संचालन शुरू हुआ पर लोगों ने वहां शव नहीं जलाया, जिस कारण आज तक एक भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। उत्तर-दक्षिण कर दिया गया प्लेटफार्मपार्षद दीपक कुशवाहा ने बताया कि दरअसल कंधईपुर श्मशानघाट पर गंगा उत्तर दिशा की ओर बह रही हैं और हिन्दु रीतिरिवाज के अनुसार गंगा की ओर अंतिम संस्कार के समय शव का सिर उत्तर और दक्षिण दिशा की ओर शव का पैर होना चाहिये, तभी शव जलाया जायेगा। लेकिन यहां जो प्लेटफार्म बनाया गया था वह पूरब और पश्चिम दिशा में था, जिस कारण लोग यहां शव लेकर आते जरूर है पर निíमत प्लेटफार्म पर अंतिम संस्कार नहीं करते थे, पर अब प्लेटफार्म के दिशा दोष को दूर करते हुए उत्तर-दक्षिण कर दिया गया।
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट समाचार पत्र का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी तत्परता के कारण कंधईपुर शवदाह गृह के फाउंडेशन को सही करने का कार्य सम्पन्न हुआ। दीपक कुशवाहा, वार्ड 6, हरवारा पार्षद