एयू फीस वृद्धि पर वीसी से चर्चा कल, निकलेगा हल !
प्रयागराज ब्यूरो विवि परिसर में फीस वृद्धि को लेकर 27 दिन से आंदोलन जारी है। आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की लगातार हालत भी खराब हो रही है। इस मामले मं रविवार को संगम सभागार में बैठक हुई जिसमें चार अक्टूबर को विवि प्रशासन के बैठक कर मामले का हल निकालने की बात कही गई। बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चार गुना फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र संगठन लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। संयुक्त छात्र संघर्ष समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित विभिन्न छात्र संगठन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। सितंबर में आत्मदाह की दो कोशिशों और कई बार विश्वविद्यालय के अधिकारियों को बंधक बनाए जाने की घटनाओं के बाद विश्वविद्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। यही कारण रहा कि रविवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत, आइजी डा। राकेश कुमार ङ्क्षसह, डीएम संजय कुमार खत्री और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय ङ्क्षसह के साथ संयुक्त छात्र संघर्ष समिति, अभाविप, अपना दल एस सहित विभिन्न संगठनों के नेताओ के बीच लंबी वार्ता चली। इस अवसर पर डीएम ने छात्रों ने दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने की बात की। उन्होंनें कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात को रखें। जल्द ही कोई हल निकलेगा। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि हमारा अनशन जारी रहेगा। कहा कि अगर चार अक्टूबर को मामले का हल नही निकला तो आंदोलन व्यापक स्तर पर किया जाएगा।
छात्रों का पक्ष सुनने के लिए उन्हें बुलाया गया था। संगम सभागार में बैठक के दौरान उनका पक्ष भी सुना गया। चार अक्टूबर को छात्र संगठनों के प्रतिनिधयों व पदाधिकारियों की वार्ता विश्वविद्यालय प्रशासन से कराई जाएगी। -संजय कुमार खत्री, डीएम