मंडल के सभी जिलों में खाद्य पदार्थो के सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थो में मिलावट और नकली दवाओं से स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम संबंधी समिति की बैठक शनिवार को सर्किट हाउस में हुई। जिसके सभापतित्व आशीष पटेल रहे। सभापति ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की स्टीयरिंग कमेटी की नियमित बैठक मण्डल के सभी जिलों में निर्धारित समय पर कराने के लिए कहा है। जिससे मासिक बैठकों में स्टीयरिंग कमेटी के द्वारा दिये गये सुझावों का अनुश्रवण किया जा सके। उन्होंने मिड-डे मील, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अल्कोहलिक पेय पदार्थो से सम्बंधित जांच नमूनों की समीक्षा की।

सैंपल फेल होने पर हो कड़ी कार्रवाई

उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों को टेस्टिंग व सैम्पलिंग की संख्या बढ़ाने को कहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दूध से निíमत खाद्य पदार्थो में मिलावट की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दल गठित कर निरंतर निरीक्षण व छापेमारी की कार्यवाही करते हुए नमूनों को संग्रहित कर जांच हेतु भेजा जाये। निर्धारित मानकों के अनुरूप न पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के सीजन में विशेष रूप से छापेमारी की कार्रवाई की जाये। सभापति ने सब्जी, दुधारू पशुओं की दुग्ध की मात्रा बढ़ाने हेतु प्रतिबंधित ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए सक्षम अधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी की जाये। सभापति ने नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम हेतु ड्रग इंस्पेक्टरों को योजना बनाकर अभियान चलाने के निर्देश दिये है और कहा कि नकली दवाओं में संलिप्त लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। साथ ही ऐसे मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस भी निरस्त किये जाये। इस अवसर पर डीएम संजय कुमार खत्री, एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे, मुख्य सीएमओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive