स्टार्टअप और इंडस्ट्री डेवलपमेंट पर हुई बात
प्रयागराज (ब्यूरो)। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्रों को स्टार्टअप और उद्यमितिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। संस्थान के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन में डॉ। अनुभव रावत के मार्गदर्शन में आयोजित प्रोग्राम में बताया गया कि एजुकेशन के दौरान ही इस पर वर्क शुरू कर देने से एजुकेशन के साथ ही स्वरोजगार की दिशा में भी आगे बढऩे के लिए छात्र तैयार हो सकेंगे।
इंस्टीट््यूट करेगा हेल्प
डॉक्टर रावत ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के बारे में जानकारी देते हुए अवगत करवाया की इस क्षेत्र में स्टार्टअप्स के लिए कार्य करने के लिए असीमित सम्भावनाएं हैं। उन्होंने हेल्थ केयर के क्षेत्र में भी स्टार्टअप्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आधारित सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को बताया गया की मोतीलाल नेहरू के इस इन्क्यूबेशन सेण्टर में स्टार्टअप्स को अपने नवाचार युक्त बिजनिस आईडिया के व्यावसायीकरण करने तक हर संभव मदद की जाती है। इस अवसर पर संस्थान के स्टार्टअप हेनिक्स रिहेब के सजल कुमार, गेम्मिंग इकोसिस्टम के आयोग यादव, आदित्य सिंह एवं जतिन राणा ने भी छात्रों को अपने-अपने स्टार्टअप्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ। राम कुमार मिश्रा ने आईआईएचएमएफ द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों को दी।