चिल्ड्रेन अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर हुई कार्रवाई संबंधित एजेंसी के बिल से 5 प्रतिशत की कटौती किए जाने का दिया निर्देशचिल्ड्रेन हॉस्पिटल में साफ सफाई की स्थिति सुधर नही रही है. शुक्रवार को डीएम संजय कुमार खत्री ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया तो हकीकत सामने आ गई. जगह-जगह गंदगी देखकर वह भड़क गए औंर जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सफाई एजेंसी के बिल से पांच फीसदी की कटौती किए जाने का निर्देश दिया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। चिल्ड्रेन अस्पताल में साफ सफाई में कमी का मामला नया नही है। पहले भी गंदगी को लेकर शिकायत की जा चुकी है। डीएम के सामने भी यही सच्चाई सामने आई तो उनका पारा शुक्रवार को चढ़ गया। इसके साथ ही उन्होंने ओपीडी कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां पर लाइट तथा एसी खराब मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसको ठीक किए जाने के निर्देश दिए है तथा मेंटेनेंस प्रभारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।तीमारदारों और मरीजों से की बात
मौके पर डीएम ने तीमारदरों से बातचीत की। उन्होंने पूछा कि यहां कैसी सुविधाएं मिल रही हैं। दवाओं की क्या उपलब्धता है। उन्होंने ओपीडी के डॉक्टरों के बारे में जानकारी ली तथा औसत कितने मरीज प्रतिदिन देखे जा रहे है, इसका रिकार्ड भी चेक किया। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि जो भी मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आते है, उनका सही तरीके से उपचार किया जाये। अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए एक शेड बनाये जाने का भी निर्देश दिया तथा फायर सेफ्टी यंत्र की निरंतर जांच कराते रहने के निर्देश दिए है। कहा कि अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। कोई कमी पाई जाती है तो संंबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एमएलएन मेडिकल कालेज डॉ एसपी सिंह, सीएमओ सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive