बस अड़्डे के पास खड़ी प्राइवेट बसों के खिलाफ की जाए कार्रवाई

कुंभ मेला के कार्यो की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

ALLAHABAD: कुंभ मेला के साथ ही माघ मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सुहाएस एलवाई एक्टिव हो गए हैं। सोमवार को कुंभ मेला के मद्देनजर हो रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान डीएम ने माघ मेले के दौरान सड़कों की खोदाई नहीं करने का निर्देश दिया।

एनओसी लेकर खोदें सड़क

उन्होंने कहा कि माघ मेला में कोई सड़क खुदी न रहे और न ही कोई सड़क खोदी जाय। यही नहीं माघ मेला के लिए जो भी कार्य होने हैं उन्हें मेला शुरू होने के पहले पूरा कर लिया जाए। सड़क खोदने से पहले सम्बन्धित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाय। इसकी सूचना एडीएम सिटी एवं एसपी ट्रैफिक को अनिवार्य रूप से दी जाय।

एक सप्ताह में करें कागजी कार्रवाई

उन्होंने बस अड्डे के पास खड़ी प्राइवेट बसों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के साथ ही राज्य सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा में एक सप्ताह में कागजी कार्रवाई पूरी करने को कहा। जल निगम के अधिकारियों को हिदायत दी कि लीकेज न हो इस बात का ध्यान रखें। मेला में आने वालों को आरओ का पानी मिले इसके लिए 100 मोबाईल आरओ वैन मेला क्षेत्र में लगाने को कहा।

Posted By: Inextlive