जर्जर सड़कें पब्लिक को सता रही हैं साहब
प्रयागराज ब्यूरो ।खराब मौसम की वजह से फरियादी आ नहीं पाया या फिर वाकई में समस्याएं ही घट गई हैं। मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर नगर निगम में मात्र 37 शिकायतें ही पहुंची। यह संख्या पिछले दिवसों में प्राप्त शिकायतों का आधा है। नगर आयुक्त के सामने पहुंचे इन शिकायतों 15 केवल सड़क निर्माण से सम्बंधित रहीं। शिकायत लेकर पहुंचे लोग सड़क जर्जर होने से पब्लिक की व्यवस्था अफसरों को सुनाते रहे। नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने सख्ती के साथ ध्यान देकर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। इसी तरह अन्य शिकायतों को भी उनके जरिए सम्बंधित विभागों को ट्रांसफर कर दिया है। अब समस्याएं निस्तारित कब होंगी यह फिलहाल कह पाना मुश्किल है।
कई मोहल्लों में नहीं जलती स्ट्रीट लाइट
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को नगर आयुक्त पूरी टीम के साथ पब्लिक की समस्याओं को सुने। खराब मौसम की वजह से फरियादियों की संख्या पिछले दिवसों की अपेक्षा काफी कम रही। फिर भी कुल मिलाकर विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित 37 शिकायतें की गई। हर एक शिकायतों का नगर आयुक्त ने अवलोकन किया। इसके बाद वह खुद फरियादियों से बात भी किए। इतना ही नहीं, समस्याओं के समाधान का तरीका भी पब्लिक से जानने की कोशिश किए। यह देखते हुए पब्लिक भी खुलकर अपनी बात नगर आयुक्त के सामने रही। इन 37 शिकायतों में सर्वाधिक 15 शिकायत खराब रोड से जुड़ी रहीं।