बनने लगा प्लास्टिक कचरे से डीजल, यूपी का पहला प्लांट शुरू
- यूपी के पहले प्लांट प्लास्टिक से डीजल बनाने के कार्य का मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने किया शुभारंभ
- नगर निगम प्रयागराज की ओर से बसवार में बनवाया गया है प्लांट, हरी-भरी को दी गई है जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश में पहला प्लास्टिक टू फ्यूल प्लांट ऑन बिल्ड एंड ऑपरेट बेसिस प्रोजेक्ट का लोकार्पण मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बसवार स्थित प्रोसेसिंग प्लांट पर फीता काट कर किया। यह पूरे प्रदेश में पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसकी शुरुआत प्रयागराज में की गई है। इस प्रोजेक्ट में शहर में निकलने वाले कूड़े से मिलने वाली किसी भी प्रकार की प्लास्टिक जो किसी भी प्रयोग में नहीं आती उनका उपयोग किया जाएगा। खुद की डीजल व गैस से चलेगा प्लांटइस इकाई की सबसे खास बात यह हैं की इसे चलाने के लिए इस प्लांट से निकलने वाले डीजल और गैस से इस प्लांट का संचालन कर सकते हैं। नगर निगम क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा हैं, जिस कारण नगर निगम के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जा रहा हैं।
24 घंटे में बनेगा करीब 1400 लीटर डीजलनगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत निकलने वाली प्रायोजित(वेस्ट) प्लास्टिक से डीजल का निर्माण किया जाएगा। 2 कुंटल आ प्रायोजित(बेस्ट) प्लास्टिक से 24 घंटे में लगभग 1200 से 1400 लीटर तक डीजल का निर्माण किया जाएगा तथा इसके निर्माण के पश्चात लगभग 200 से 250 किलो कार्बन का भी निर्माण होगा, जिससे ईंधन के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त बसवार स्थित प्लांट में ही नगर सीमा क्षेत्र में मरे जानवर के निस्तारण हेतु विद्युत शवदाह गृह के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया जाएगा। जिसे जल्द ही जनता की सेवा हेतु समíपत किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती कुसुमलता, पार्षद नेम यादव, पार्षद दीपक कुशवाह, पार्षद नंदलाल, पार्षद साहिल अरोरा, पार्षद कमलेश सिंह, नामित पार्षद अनूप मिश्रा व राजेश निषाद, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि नीरज टण्डन, रवि रंजन नगर आयुक्त, सतीश कुमार मुख्य अभियंता, उत्तम वर्मा पर्यावरण अभियंता, एस.एन। पाण्डेय अवर अभियंता, अमित कुमार निदेशक हरी-भरी, अभय कुमार एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
अब पॉलीथिन 'जहर' नहीं, विकास में देगी साथदैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बसवार में प्लास्टिक कचरे से डीजल बनाने के यूपी के पहले प्लांट के शुभारंभ को अपने कार्यकाल की एक शानदार उपलब्धि बतायी। उन्होंने कहा कि जो पॉलीथिन, अन यूज्ड प्लास्टिक जो पर्यावरण के लिए जहर का काम करती थी, वह आज विकास में साथ देने लगी है। मेयर ने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से आने वाले दिनों में स्वच्छता रैंकिंग में सुधार होने की पूरी संभावना है। अभी तक जिस कचरे को लेकर आमजन परेशान होता था, अब वह कचरा वरदान साबित होगा।