फेसबुक पर दिया था नटराज कंपनी में नौकरी का एडबीस हजार मांग रहे भेज रहे डरावना वीडियो

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। तृप्ति सरोज को सोशल मीडिया का बहुत शौक है। फेसबुक पर चैटिंग करना तृप्ति को पसंद है। ऐसे में तृप्ति फेसबुक पर घूमते हुए एक एड में ठग ली गईं। अब तृप्ति और उनके पति को जान के बचाने के लाले पड़ गए हैं। नौकरी के नाम पर तृप्ति से चार हजार रुपये ले लिए गए। इसके बाद दस हजार रुपये ले लिए गए। अब बीस हजार नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। डरावने वीडियो भेजे जा रहे हैं। तृप्ति ने इसके लिए धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

ये है मामला
तृप्ति सरोज पार्ट टाइम जाब करना चाहती थीं। एक दिन तृप्ति ने फेस बुक पर नटराज कंपनी में नौकरी का एड देखा। उसमें दिए गए नंबर पर तृप्ति के पति सुनील सरोज ने बात की। कॉलर ने बताया कि चार हजार रुपये देने पर बीस हजार की नौकरी मिलेगी। कंपनी की तरफ से डिब्बे और पेंसिल भेजी जाएगी। उसे पैक करके सप्लाई करना है। बदले में बीस हजार रुपये के करीब कमाई हो जाएगी। इस पर सुनील ने कॉलर के दिए गए बैंक एकाउंट नंबर में चार हजार रुपये भेज दिया।

कॉल लेटर के लिए मांगा दस हजार
नौकरी का कॉल लेटर भेजने के बदले में सुनील ने दस हजार रुपये और भेजे। इसके बाद न तो कॉल लेटर आया और न ही पेंसिल, डिब्बे। सुनील फोन कर करके थक गया। इसके बाद सुनील के मोबाइल पर मैसेज में वीडियो भेजे जाने लगे। कॉलर ने खुद को आर्मी का जवान बताया। वीडियो इतने डरावने हैं कि सुनील और उसकी पत्नी तृप्ति डर गए। मैसेज भेजकर सुनील से बीस हजार रुपये मांगा जा रहा है।

साइबर सेल में की शिकायत
सुनील ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की। साइबर सेल ने जांच पड़ताल के बाद केस दर्ज कराने की अनुमति प्रदान की। इसके बाद धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।

साइबर सेल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर इस तरह के फ्रॉड के केस बढ़ गए हैं। केस की छानबीन कराई जा रही है।
राजेश मौर्य, इंस्पेक्टर धूमनगंज

लोन के नाम पर ठगी
मुंडेरा के रहने वाले अमर केसरवानी बैंक आफ बड़ौदा से लोन पास कराना चाहते थे। इस दौरान उनका प्रीतमनगर शाखा के मैनेजर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अमर ने इसकी शिकायत बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कर दी। एक दिन हेल्पलाइन नंबर से फोन आया। अमर ने उसे रीसिव किया। कालर ने अमर से बॉब वर्ड को ओपेन करने के लिए कहा। जैसे ही अमर ने उसमें इंट्री की उनके खाते से पैसे उड़ गए। अमर को फोन करने वाले ने ये भी कहा कि उसका मैनेजर से विवाद है इसलिए ऑन लाइन प्रक्रिया करके लोन दे दिया जाएगा। इसी लालच में अमर ने इंट्री कर दी और पैसे कट गए। अमर ने धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

लोन दिलाने का झांसा देकर ठगा
मुंडेरा निवासी अमर केसरवानी को बैंक आफ बड़ौदा से लोन दिलाने का झांसा देकर एक शख्स ने ठग लिया। लोन नहीं मिलने पर पीडि़त ने धूमनगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अमर केसरवानी का कहना है कि लोन पास न होने पर एक शख्स ने काल किया और बीओबी वल्र्ड की वेबसाइट पर जन्मतिथि पूछकर ठगी की। आनलाइन शिकायत के बाद भी निस्तारण नहीं हुआ।

Posted By: Inextlive