पढ़ाई में नहीं लगा मन, लोहा उठाकर बने चैंपियन
प्रयागराज ब्यूरो ।23वीं उत्तराखंड स्टेट पावरलिङ्क्षफ्टग प्रतियोगिता में प्रयागराज के मानस गुप्ता ने स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की और अपने करियर में पहली बार चैंपियन बने। दर्जनों प्रतियोगिता में एक अदद पदक के लिए तरस रहे मानस ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करके आगे की राह बना ली। राजरूपपुर निवासी 19 वर्षीय मानस गुप्ता (66.5 किग्रा) ने ओवरआल 420 किलो वजन उठा कर पहला स्थान हासिल किया। हरिद्वार के नवीन शुक्ला 415 किग्रा के साथ दूसरे व श्रीनगर के अलबट असवाल ने 410 किग्रा वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहे।
मानस ने बताया कि पढ़ाई में उनका मन नहीं लग रहा था। तब अपनी पसंद का कार्य करने का निर्णय लिया। जिम जाने की आदत को वेटलिङ्क्षफ्टग खेल से जोड़ा। पिछले दो साल से कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहा था। पर पदक नहीं आ रहे थे। तय किया था कि हार नहीं मानूंगा। यह मेरा पहला पदक है। 30 सितंबर से मुंबई में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लूंगा। मानस के कोच आशीष निषाद ने बताया कि मानस में मेहनत और हार न मानने का गुण उसे बहुत आगे ले जाएगा। मानस की उपलब्धि पर पिता अनिल गुप्ता, भाई मोहित गुप्ता, अमन पटेल, पावरलिङ्क्षफ्टग एसोसिएशन के पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी सचिव आशीष श्रीवास्तव आदि ने शुभकामनाएं दी।