कैशियर ने खुद लिखा था लूट की स्क्रिप्ट?
प्रयागराज ब्यूरो । यमुनापार करछना में उत्कर्ष फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का दफ्तर है। कंपनी में इलाके के भुंडा गांव निवासी अजीत पांडेय बतौर कैशियर तैनात था। छह दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे ऑफिस से वह कलेक्शन के साढ़े तीन लाख रुपयों को बैग में रखा। पारा पैसा लेकर वह साधु कुटी चौराहे के पास बैंक आफ बड़ौदा में जमा करने के लिए बोलेरो से निकला था। बैंक के सामने वह उन रुपयों से भरा बैग लेकर बोलेरो से नीचे उतरा। यह वह वक्त था जब उतरते ही बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाश पहुंचे और रुपये लूटकर भाग निकले। केस की जांच में जुटी टीम से जुड़े सूत्र बताते हैं कि लूट की गढ़ी गई स्क्रिप्ट के तहत ही वह 112 पर लूट की खबर दिया था। दिनदहाड़े हुई इस लूट की खबर से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। खुद एसपी यमुनापार व करछना सीओ सहित एसपी क्राइम व एसओजी टीम मौके पर पहुंच गई। एसपी यमुनापार द्वारा केस की छानबीन में करछना थाना पुलिस सहित एसओजी की भी टीम लगा दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद एसओजी टीम हकीकत को खोज निकाली। टीम को मालूम चला है कि अजीत ही अपने दो परिचितों युवकों से लूट कराया था। ताकि लूट दिखाकर कंपनी के रुपयों के हड़पा जा सके। इसी मंशा के तहत वह पूर्व में लूट की गढ़ी गई स्क्रिप्ट के तहत वारदात को अंजाम दिलवा कर सनसनी फैला दिया था। बताया तो यहां तक जा रहा कि बैग छीनने वाले अनिरुद्ध पांडेय सहित दो युवकों को भी उठा लिया है।
अभी मामले में काम चल रहा है। टीमें खुलासे के करीब पहुंच गई है। मगर जो इनपुट मिले हैं अभी उससे ठीक से डिटेक्ट किया जा रहा है। चीजें पाजिटिव हैं। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। विश्वजीत सिंह, थाना प्रभारी करछना