ajeet.singh@inext.co.in

त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है। नवरात्र, दशहरा मेला, धनतेरस, दीपावली एक के बाद एक ऐसे त्योहार हैं जिनके आयोजन में पब्लिक गैदरिंग होती है। इसमें खासकर महिलाओं का सबसे अधिक फोकस खूबसूरती को चार चांद लगाने वाली ज्वैलरी पर होता है। इसी को ध्यान में रखकर हम अपनी इस कैंपेन 'चमक दमक' की शुरुआत कर रहे हैं। बात जब ज्वैलरी की हो तो पहली पसंद डायमंड ज्वैलरी ही होती है। तो शुरुआत इसी से करते हैं क्योंकि हीरा है सदा के लिए।

डायमंड ज्वैलरी का क्रेज

इंडिया में हमेशा से ही गोल्ड की डिमांड ज्यादा रही है लेकिन टाइम के साथ-साथ लोग अब डायमंड ज्वैलरी को भी प्रिफरेंस देने लगे हैं। लाइट वेट और बजट फ्रेंडली डायमंड ज्वैलरी अवेलेबल होने की वजह से अब इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। डायमंड सबसे ज्यादा गोल्ड के कॉम्बिनेशन में प्रिफर किया जाता है लेकिन हाई-एंड ज्वैलरी की बात करें तो यह प्लैटिनम के साथ अवेलेबल है। इन दिनों डायमंड ज्वैलरी प्रेशियस स्टोंस के कॉम्बिनेशंस में ज्यादा पसंद की जा रही है।

डायमंड्स को सबसे पहले इंडिया में डिसकवर किया गया था और इसके बाद ब्राजील में।

डायमंड्स खरीदने से पहले इनके चार 'सी' को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। वो सी हैं, कट, क्लैरिटी, कलर और कैरेक्ट।

डायमंड का कट इसके ब्रिलियंस को रिप्रेजेंट करता है। सबसे बेहतर कट होता है डायमंड कट जिसमें सबसे ज्यादा शाइन होती है।

डायमंड जितना ज्यादा कलरलेस होगा, उसकी क्वॉलिटी उतनी ही बेहतर होगी।

कैरेट का मतलब सिर्फ डायमंड का वेट होता है।

डिफरेंट वेरायटी व रेंज

इस बार डायमंड मार्केट में नई वेरायटी और स्टाइलिश रेंज उपलब्ध है। इनकी कीमत 8,000 रुपए से लेकर लाखों तक में है। वहीं सॉलिटेयर यानि सिंगल स्टोन की कीमत भी अलग-अलग है। इसमें 30 सेंट के सॉलिटेयर की कीमत एक लाख रुपए के करीब है। इसी तरह 53 से 1.02 कैरेट तक के स्टाइलिश सॉलिटेयर करीब पोने दो लाख से अधिक कीमत के हैं।

डायमंड केयर

डायमंड को 30-40 डिग्री पर माइल्ड सॉल्युशन में ही वॉश करें

डायमंड को हल्के व सॉफ्ट ब्रश और कपड़े से ही हमेशा साफ करें

साल में एक बार डायमंड की सिक्योरिटी टेस्टिंग जरूर करवा लें

डायमंड ज्वैलरी को सदैव साफ सुथरे बाक्स में सेफ्टी के साथ रखें

डायमंड से बनी ज्वैलरी को को हीट या केमिकल से दूर रखें

बेहतर इनवेस्टमेंट है डायमंड

डायमंड या डायमंड ज्वैलरी एक बेहतर इनवेस्टमेंट है। यह लम्बे इनवेस्टमेंट के हिसाब से डायमंड सबसे अधिक फायदेमंद होता है। बात अगर एक्सचेंज की हो तो यहां भी डायमंड फायदेमंद होता है। क्योंकि डायमंड ज्वैलरी एक्सचेंज करने पर डायमंड की उस वक्त का मूल्य से बढ़कर ही पैसा रिटर्न मिलता है.इसके साथ ही यह स्टेटस भी देता है। आप ऑफिस गोइंग हैं और कलाई में डायमंड ब्रेसलेट हो और फिंगर रिंग, इयर रिंग या गले में डायमंड का पेंडेंट हो तो ऑफिस या दोस्तों के बीच आपका स्टेटस हाई हो जाता है।

कब पहने आप डायमंड

जन्म कुंडली में यदि शुक्र वक्री, नीच, पाप ग्रहों के साथ स्थित हो तो हीरा पहनना चाहिये

कुंडली में शुक्र शुभ भाव स्वामी होकर अपने भाव से छठे, आठवें भाव में हो तो हीरा पहनना चाहिये

किसी भी गृह महादशा में यदि शुक्र का अंतर चल रहा हो तो उसे हीरा पहनना चाहिये

तुला और वृष राशि वालों को हीरा धारण करना शुभ माना जाता है।

हमारे आउटलेट में सभी प्रकार के डायमंड आइटम बेस्ट प्राइज में उपलब्ध हैं। इस बार कस्टमर्स के लिए नई वैराइटी में कलर स्टोन व डायमंड मिक्स आइटम की नई रेंज उपलब्ध है। डायमंड ज्वैलरी की तरफ पिछले साल के मुकाबले इस साल सात परसेंट की बढ़ोत्तरी हुई है। मिडिल क्लास से लेकर क्लास के कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए डायमंड ज्वैलरी के आइटम उपलब्ध है।

सचिन शुक्ला, मैनेजर कस्टमर केयर तनिष्क

हमारे यहां कस्टमर्स के लिए हर प्रकार की डायमंड ज्वैलरी उपलब्ध है। खास बात यह है कि अन्य ज्वैलरी दुकानदारों के मुकाबले में हमारे यहां रेट प्राइज काफी कम मिलेंगे। लेडीज डायमंड ज्वैलरी की आठ हजार से शुरूआत है। जेंट्स के लिए बीस हजार से डायमंड ज्वैलरी की शुरुआत है। सभी आइटम सर्टिफाइड हैं। इस बार हम अपने कस्टमर्स के लिए काफी कुछ नया आइटम लाए हैं।

पंकज सिंह, राणा ज्वैलर्स मालिक

Posted By: Inextlive