सस्पेंस खत्म, दो फरवरी को आएंगे धीरेंद्र शास्त्री
प्रयागराज (ब्यूरो)। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजन इंद्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया ने मीडिया को दी है। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति भी दे दी है। बताया कि मां शीतला कृपा महोत्सव 31 जनवरी से शुरू हो जाएगा। भजन संध्या कार्यक्रम में सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, सांसद व भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ, भोजपुरी सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी भी शामिल होंगी। एक फरवरी को यज्ञ व अनुष्ठान समेत कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। जुटेंगे सवा लाख श्रद्धालु
शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि दो फरवरी को मां शीतला के दर्शन करने के पश्चात मेजा के सोना भवन परिसर में तीन घंटे तक धीरेंद्र शास्त्री दरबार लगाकर जनहित के लिए अर्जी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री माघ मेले में पहुंचकर संगम में डुबकी भी लगा सकते हैं। बता दें कि माघ मेले में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में धीरेंद शास्त्री को संतों का भरपूर समर्थन मिला है। यह भी चर्चा है कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय भी मांगा है। बता दें कि मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम एक चंदेलकालीन प्राचीन सिद्ध पीठ है। 1986 में ग्रामवासियों द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था। उसके बाद सन 1987 के बीच में ग्राम गढ़ा के बाबा सेतुलाल महाराज उर्फ भगवानदास महाराज निर्मोही अखाड़ा चित्रकूट से दीक्षा प्राप्त करके बागेश्वर धाम पहुंचे थे। इसके बाद सन 1989 में एक विशाल यज्ञ का आयोजन करवाया गया था।