कैंप में नगर निगम की तिजोरी में धनवर्षा
प्रयागराज ब्यूरो ।क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: शहर में छह जगह लगाए गए स्वकर निर्धारण कैंप में नगर निगम की तिजोरी में नोटों की जमकर बरसात हुई। समस्या को लेकर पहुंचने वाले भवन स्वामियों की संख्या भी कम नहीं थी। कैंप में बैठे टीम के सदस्य व अफसरों द्वारा फार्म भरा गया। कई लोगों ने मौके पर तुरंत पैसा जमा भी किया। कुल 5,44,439.00 रुपये बताई गई। यह वसूली कुल 129 भवन मालिकों से की गई। मंगलवार को सभी जोन कार्यालयों में स्वकर निर्धारण कैंप लगाया जाएगा।
समस्याओं का किए त्वरित निस्तारण
स्वकर निर्धारण की समस्या को निस्तारित कराने के लिए वार्डों में कैंप लगाए जा रहे हैं। सोमवार को जोन एक खुल्दाबाद में कुल 14 भवन स्वामियों से 32860 रुपये बतौर हाउस टैक्स जमा कराए गए। जबकि 18 लोगों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। जोन तीन कटरा में 68 भवनों के मालिकों से 278524 जमा कराए गए। वहीं 32 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जोन चार अल्लापुर में 32 भवनों से कुल 170480 रुपये शासन के पक्ष में जमा कराए गए। जबकि 55 भवन स्वामियों की समस्याओं को मौके पर निस्तारित किया गया। जोन पांच नैनी के 15 भवनों से कुल 62575.00 रुपये जमा जमा कराए गए। इसी तरह 18 भवन स्वामियों की समस्या का त्वरित निस्तारण किया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सभी जोन कार्यालयों पर कैंप लगाए जाएंगे।