Dhanteras 2021: धनतेरस पर सजा बाजार, होगी धनवर्षा
प्रयागराज (बयूरो)। Dhanteras 2021: धनतेरस पर स्वर्ण आभूषण खरीदने की परम्परा सदियों से चली आ रही है। यहीं कारण है कि इस खास पर्व पर हर कोई अपने आर्थिक स्थिति के हिसाब से कुछ न कुछ जरूर खरीदने की कोशिश करता है। इस बार धनतेरस पर ज्वैलरी मार्केट से जुड़े व्यापारियों भी पूरी तैयारी कर रखी है। सोमवार को पूरे दिन डिफरेंट वैरायटी और हर किसी के जरूरत के हिसाब से ज्वैलरी दुकानों के शोकेस में सज कर तैयार है। तनिष्क के फ्लोर मैनेजर सचिन शुक्ला ने बताया कि धनतेरस को देखते हुए नए कलेक्शन लांच किए है। इनमें कई वैरियंट है।
गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी हर किसी की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग वेट और प्राइज बैंड में स्टॉक शोरूम में उपलब्ध है। जहां तक स्कीम की बात है, तो नवरात्र पर शुरू हुई स्कीम अभी भी जारी है। जिससे कस्टमर्स को अधिक से अधिक फायदा हो सके। पीसी ज्वैलर्स की ओर से भी विशेष तैयारियां की गई है। ज्वैलर्स के ऋतुराज ने बताया कि कस्टमर के लिए सिल्वर व गोल्ड क्वाईन के लिए अलग से काउंटर बनाए गए है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा स्टाक डिसप्ले किया जा रहा है। हर तरीके सेट के साथ एन्टिक सेट भी उपलब्ध है। रनिंग डिस्काउंट चल रहा है। जिसमें गोल्ड की मेकिंग चार्ज पर 30 प्रतिशत तक की छूट है। डायमंड की खरीद पर भी 30 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। साथ ही पूरे स्टोर को सैनेटाइज किया गया है। सभी इम्लाइज वैक्सीनेटेड है।
हर क्लास के लिए है कुछ न कुछधनतेरस पर हर कोई शुभ के लिए कुछ ना कुछ जरूरी खरीदता है। ऐसे में ज्वैलरी मार्केट में भी हर क्लास के लिए विशेष चीजें तैयार की गई है। राजवंश ज्वैलर्स के ओनर अभिनव बताते है कि धनतेरस पर लोगों के लिए अलग-अलग वेट में गोल्ड की ज्वैलरी तैयार करायी गई है। साथ ही गोल्ड व सिल्वर के क्वाईन भी उपलब्ध रहेंगे। जिससे हर किसी का धनतेरस शुभ हो सके।
नए कलेक्शन लांच है। जो अलग-लग वैरियंट के है। वेट के हिसाब से प्राइज बैंड का स्टाक उपलब्ध है। नवरात्र की स्कीम अभी भी चल रही है। इस बार धनतेरस पर पॉजिटिविटी का असर दिख रहा है।
सचिन शुक्ला, फ्लोर मैनेजर, तनिष्क
सिल्वर व गोल्ड क्वाइन के लिए अलग स्टॉल तैयार कराया गया है। ज्यादा से ज्यादा स्टॉक डिसप्ले किया गया है। पूरे स्टोर को सैनेटाइज किया गया है। साथ ही सभी स्टाफ मेंबर वैक्सीनेटेड है।
ऋतुराज, पीसी ज्वैलर्स
- धनतेरस पर सभी के लिए कुछ न कुछ स्टाक है। ऐसे में इस बार धनतेरस सबके लिए शुभ हो। उसको ध्यान में रखते हुए डिफरेंट वैरायटी की ज्वैलरी से लेकर क्वाईन तक तैयार कराया गया है।
अभिनव, राजवंश ज्वैलर्स
इलेक्ट्रानिक मार्केट भी तैयार
इलेक्ट्रानिक मार्केट भी धनतेरस के वेलकम को लेकर तैयार है। पर्व को देखते हुए अलग-अलग कंपनियों की ओर से कई तरह के डिस्काउंट और स्कीम कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराए गए है। जिससे इस धनतेरस और दीपावली लोगों के खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए खास हो सके। आशा एंड कं। के ओनर प्रवीण मालवीय ने बताया कि इस बाद धनतेरस और दीपावली को देखते हुए अलग-अलग कंपनियों की ओर से कई तरह की स्कीम लांच की गई है। जिससे हर कोई अपनी जरूरत के हिसाब से अपने घर पर इलेक्ट्रानिक सामान ले जा सके। साथ ही कई कंपनियों ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए फाइनेंस की सुविधा भी है। आशा एंड कं। में कस्टमर्स के लिए कोई भी अपने बजट के हिसाब से सामान ले सकता है। साथ ही उसे ईएमआई पर भी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें फ्रीज, माइक्रोवेव ओवन, मिक्सर, चिमनी, वाटर प्यूरीफायर, चूल्हा, टीवी, वासिंग मशीन समेत अन्य सभी इलेक्ट्रानिक सामान है। समदानी इलेक्ट्रानिक के ओनर मो। आसिफ समदानी ने बताया कि धनतेरस को देखते हुए कई तरह के गिफ्ट और स्कीम कस्टमर्स के लिए दी गई है। कंपनियों की ओर से भी कई तरह के आफर धनतेरस और दीपावली को देखते हुए दी गई है।
धनतेरस और दीपावली पर इस बार अच्छी मार्केट की उम्मीद को देखते हुए कई तरह की स्कीम कंपनियों की ओर से लांच की गई है। साथ ही आशा एंड कं। में इएमआई की सुविधा भी है।
प्रवीण मालवीय, ओनर आशा एंड कं.
दीपावली और धनतेरस जैसे पर्व हर कोई कुछ ना कुछ खरीदता है। ऐसे में धनतेरस को देखते हुए सभी सामान कस्टमर्स को अच्छे रेट पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जिससे हर किसी की दीपावली शुभ हो सके।
मो। आसिफ समदानी, ओनर समदानी
घर फर्नीचर लाने की भी है तैयारी, मार्केट तैयार
धनतेरस पर ज्वैलरी, आटोमोबाइल्स, गैजेट के साथ ही लोग नए फर्नीचर की भी इस पर्व में जमकर शापिंग करते है। ऐसे में फर्नीचर मार्केट में भी धनतेरस को लेकर तैयारी पूरी है। सिटी के फर्नीचर शोरूम के ओनर्स के अनुसार इस बार दीपावली और धनतेरस को लेकर अच्छी स्थिति दिख रही है। मार्केट भी पिछले साल के मुकाबले इस बार अच्छा है। लोगों में भी काफी हद तक कोरोना की स्थिति के बाद पॉजिटिविटी दिख रही है। ऐसे में इस बार बेहतर रिजल्ट दिखने की उम्मीद है। जहां तक धनतेरस की तैयारियों की बात करें, तो उसको लेकर लोहे और स्टील से लेकर लकड़ी आदि के कई नए डिजाइन में फर्नीचर तैयार कराए गए है। पब्लिक की डिमांड और पसंद को देखते हुए उनके लिए हर वैरायटी और जरूरत के हिसाब से फर्नीचर का स्टॉक रखा गया है। जिससे लोग अपनी पसंद का फर्नीचर इस बार धनतेरस पर ले जा सके।
फर्नीचर का व्यवसाय कर रहे दुकानदारों ने बताया कि उनके यहां सभी के लिए उनकी बजट के हिसाब से फर्नीचर का लंबा स्टॉक है। ऐसे में इस धनतेरस कोई भी अपनी पसंद का फर्नीचर घर ले जा सकता है। इसमें अलमारी, सोफा, डायनिंग टेबल, दीवान, फोल्डिंग बेड से लेकर दूसरे कई फर्नीचर लोगों के लिए उपलब्ध है। कई शोरूम की ओर से फायनेंस की सुविधा भी कस्टमर्स को दी जा रही है। जिससे वह अपनी पसंद का फर्नीचर आसान किस्तों में खरीद सके।
धनतेरस पर फोरव्हील कस्टमर्स के लिए नो रूम
धनतेरस पर कार और टूव्हीलर खरीदने का चलन भी काफी पुराना है। लोग कई महीने सिर्फ इसलिए इंतजार करते है कि धनतेरस और दीपावली पर वह अपने घर में अपनी पसंद की कार ले आए। लेकिन अगर आपने पहले से बुकिंग नहीं की है, तो इस बार धनतेरस पर अपनी पसंदीदा कार के लिए आपको काफी इंतजार करना होगा। क्योकि इस बार ज्यादातर शोरूम में नए कस्टमर्स के लिए धनतेरस पर कोई कार उपलब्ध ही नहीं है। सिटी के ज्यादातर शोरूम ओनर्स ने बताया कि उनके पास धनतेरस पर कई महीनों पहले जिन कस्टमर्स ने बुकिंग करायी है। सिर्फ उनको डिलेवरी देने की व्यवस्था है। शेष नए कस्टमर्स इस बार मायूस ही रह जाएगे। साल भर की चल रही एडवांस बुकिंग
सरस्वती मोटर्स के ओनर अंकित बताते हैं। उनके शोरूम में नए कस्टमर्स के लिए फिलहाल इस बार धनतेरस पर कोई कार नहीं है। पहले से बुकिंग कारों की डिलेवरी ही वह धनतेरस पर दे पाएंगे। फिलहाल उनके यहां मारुति के अलग-अलग मॉडल्स की कारों की बुकिंग 500 से अधिक है। जो उनको एक साल में करनी है। ऐसे में कोई कार इस बार धनतेरस पर वह नए कस्टमर्स को नहीं दे पाएंगे। मारूति ही नहीं अन्य कंपनियों के शोरूम का भी यही हाल है। किया कंपनी शोरूम के ओनर अंकित गुप्ता बताते है कि इस बार फोरव्हील की मार्केट में महीनों की एडवांस बुकिंग चल रही है। किया की ही बुकिंग काफी लंबी है। इस बार धनतेरस पर कोई नई गाड़ी की परचेजिंग नहीं होगी। सिर्फ एडवांस बुकिंग वालों को ही डिलेवरी मिल पाएगी। किया की बात करें तो उसमें जिन 50 कारों की बुकिंग हुई है, उनकी ही डिलेवरी देने की स्थिति बनी हुई है। नई कार की सिर्फ धनतेरस पर बुकिंग की सुविधा ही कस्टमर्स को मिलेगी। इसी प्रकार रेनॉल्ट में भी धनतेरस पर 50 कारों की डिलेवरी होनी है। नई कार की डिलेवरी नहीं हो पाएगी। क्योकि कंपनी की ओर से स्टॉक ही नहीं दिया गया है।
मारुति की कारों में शोरूम से धनतेरस पर कुल 70 कारों की डिलेवरी होनी है। जिनकी महीनों पहले बुकिंग हुई थी। नई कारों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। क्योकि स्टॉक ही नहीं है।
अंकित राज सीईओ, सरस्वती मोटर्स
- नए कस्टमर को इस बार धनतेरस पर खाली हाथ ही रहना होगा। पहले से हुई बुकिंग में किया की 50 और रेनॉल्ट की 50 कारों की ही बुकिंग इस बार कर पाएंगे। अन्य कंपनियों का ही भी यही हॉल है।
अंकित गुप्ता ओनर, अदयंत, आटोमोबाइल्स
धनतेरस पर गैजेंट्ïस से भी बरसेगा पैसा
दीपावली और धनतेरस के पर्व पर गैजेट्स की भी जमकर शापिंग होती है। ऐसे में इस बार धनतेरस की धूम को देखते हुए गैजेट्र्स मार्केट ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। यहीं कारण है कि कंपनियों की ओर से मोबाइल के कई नए मॉडल्स भी लांच किए गए हैं। साथ ही कई साफ्टवेयर पर भी कंपनियों की ओर से स्कीम दी जा रही है। जिससे इस धनतेरस पर कंपनियों की ओर से लोगों की दीपावली को ज्यादा से ज्यादा रौशन किया जा सके। मोबाइल, कप्यूटर और लैपटाप, टैब समेत कई गैजेट्स की शापिंग के दौरान फाइनेंस की सुविधा भी दी गई है। वह भी जीरो इंट्रेस्ट रेट पर। जिससे लोग अपनी पसंद का गैजेट इस बार धनतेरस पर अपने घर ले जा सके। कंपनी के साथ शोरूम ओनर भी दे रहे हैं गिफ्ट
के ओनर्स ने बताया इस बार दीपावली लोगों के लिए ज्यादा खास होगी। क्योकि इस बार कंपनियों के साथ ही उनकी ओर से भी कई गिफ्ट कस्टमर्स को दिए जा रहे है। स्टेक ग्रुप के ओनर शिवसेवक ने बताया कि कंपनियों की ओर से कई बड़े आफर्स कस्टमर्स को दिए जा रहे है। सैमसंग ने भी अपने सभी मॉडल्स पर आफर दिया है। जिसमें जेड फोल्ड 3 और जेड फ्लिप का भी भरपूर स्टॉक है। जिससे लोग अपनी पंसद को मोबाइल या दूसरे अन्य गैजेट की शापिंग कर सके। साथ ही इन सब पर जीरो रेट पर फायनेंस की सुविधा भी दी गई है। जिससे आसान किस्तों में कस्टमर कोई भी गैजेट अपने घर ले जा सकता है और इस दीपावली को खूबसूरत बना सकता है। वहीं उनकी ओर से प्रत्येक खरीद पर 25 सौ रुपए का गिफ्ट बाउचर भी कस्टमर्स को दिया जा रहा है। वहीं अन्य गैजेट्स के शेारूम के ओनर्स की ओर से कई तरह के आफर्स कस्टमर्स के लिए दिए गए है। धनतेरस को देखते हुए गैजेट्स कंपनियों की ओर से कई तरह के आफर कस्टमर्स के लिए दिए गए है। साथ ही हमारे फर्म की ओर से भी प्रत्येक खरीद पर 2500 रुपए का गिफ्ट बाउचर दिया जा रहा है।
शिवसेवक, फाउंडर, स्टेक ग्रुप कंपनियों ने ग्राहकों को रिझाने के लिए कई तरह के ऑफर दिए हैं। ऐसे में यह खरीदने के लिहाज से ये धनतेरस हर किसी के लिए खास होगा।
आशीष आरोरा, मोबाइल विक्रेता