एक हजार करोड़ की खरीदारी का अनुमान दो पहिया वाहन इलेक्ट्रानिक्स आइटम बर्तन ज्वेलरी मिठाई ड्राईफ्रूट लाई लावा गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां खरीदने उमड़े ग्राहकसुबह से ही दुकानों पर लगी रही भीड़ देर रात तक बनी रही चहल-पहल लगभग दो वर्ष बाद धनतेरस पर्व पर मार्केट में रौनक दिखी. बड़ी संख्या में लोगों ने जमकर खरीदारी की. सुबह से ही बाजारों में दुकानें सजने लगी थी. दुकान खुलते ही बर्तन की दुकानों पर लोग पहुंचने लगे. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग झाडू को भी लक्ष्मी का वास मानते हैं तथा उनके द्वारा झाडू की खरीदारी अहम मानी जाती है. जिसके चलते झाडू की खरीदारी भी लोगों ने जमकर की. ज्वेलरी इलेक्ट्रानिक्स ऑटोमोबाइल बाइक-कार के साथ प्रापर्टी की रजिस्ट्री भी खूब हुई. इस दौरान करीब 1000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. शाम होते ही छोटे-बड़े दुकानों में पैर रखने की जगह नहीं मिली.

प्रयागराज ब्यूरो,शनिवार के दिन भी दुकानदार देर रात अपनी दुकानों को सजाने और संवारने में जुटे रहे। ज्वैलरी शॉप से लेकर, इलेक्ट्रानिक्स और गाडिय़ों के शोरूम में पहले से लोगों ने एडवांस बुकिंग करवा रखे थे ताकि आज शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी के रूप में अपने घर ले जाएं। वहीं लोग शाम को शुभ मुहूर्त में घरों में और प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी, भगवान धन कुबेर और धन्वंतरि की पूजा भी की। धनतेरस पर सराफा बाजार भी खूब दमका। यही वजह रही कि चांदी के सिक्कों के साथ लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं भी खूब खरीदीं। सोने-चांदी के आभूषण खरीदनें के लिए पुरुषों व महिलाओं की भीड़ दुकानों पर लगी रही। सबसे ज्यादा भीड़ इलेक्ट्रानिक मार्केट में रही।

बर्तन बाजार में रौनक, व्यापारी रहे खुश
धनतेरस पर बर्तन खरीदने को शुभ माना जाता है। यही वजह है कि सबसे अधिक भीड़ लोगों की बर्तन की दुकानों पर रही। चौक स्थित ठठेरी बाजार में बर्तन की दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा। चम्मच, कटोरी से लेकर थाली, बर्तन स्टैंड खरीदते लोग दिखाई दिए। हर किसी ने कुछ न कुछ सामान की खरीददारी की। बर्तन कारोबारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले दो सालों से कारोबार खराब जा रहा था। इस बार भी त्यौहार से पहले बाजार की रंगत देखकर बर्तन कारोबार पहले की अपेक्षा बढ़ा है। इस बार अच्छे कारोबार से दुकानदारों के त्यौहार को भी चार चांद लगा दिया है। चौक मार्केट से लेकर सुलेम सराय, प्रीतम नगर, कटरा, मु_ीगंज, सिविल लाइंस में सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई।

इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों की रही डिमांड
उपहारों के इस मौसम में इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों की डिमांड जबरदस्त रही। टीवी, मोबाइल, एसी समेत अन्य सामानों की बिक्री खूब हुई। उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए दुकानदारों ने आफर भी दिए। इसके कारण दिल खोलकर लोगों ने खरीदारी की। कान्हा मोटर्स के अधिष्ठाता हर्षित साघनेरिया ने बताया कि धनतेरस की सुबह से ही ग्राहक दुकानों पर उमड़े रहे। कुछ ग्राहकों ने तो वाहन खरीदा, लेकिन कई लोगों ने सिर्फ वाहनों की बुकिंग करवाई।

Posted By: Inextlive