नवरात्र के नौ दिनों पर भक्त मां के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा करते है. सोमवार को नवरात्र की षष्ठी पर मां दुर्गा के कात्यायनी रूप की पूजा की गई. इस मौके पर सिटी के देवी मंदिरों में मां का भव्य श्रृंगार किया गया. मॉ ललिता देवी मंदिर में विशेष पूजन और अनुष्ठान का आयोजन हुआ. उसके पहले सुबह से ही मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए थे. जहां पर मां ललिता का अभिषेक करने के लिए भक्त कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. मंदिर में कोरोना प्रोटोकाल के तहत लोगों को प्रवेश दिया गया. जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके. वहीं खेमामाई मंदिर में भी मां का भव्य श्रृंगार और महा आरती हुई. जिसमें भक्तों ने मां की महिमा का बखान किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)।

नवरात्रि महोत्सव के मौके पर शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर में सोमवार को मां कात्यायनी स्वरूप में भक्तों को अपना दर्शन दिया। माता के धाम में अनेक बच्चों का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ। पंडित सुशील पाठक एवं पंडित श्यामजी पाठक ने बताया कि नवरात्र के छठेवें दिन प्रतिदिन की भांति ही शतचंडी पाठ, अनुष्ठान मां का विशेष 110 कमरों से मां का कमलाक्षण के साथ मां का सायंकाल कात्यायनी रुप में मनोहारी श्रृंगार दर्शन भक्तों को प्राप्त हुआ। मां कल्याणी शेर पर सवार चारभुजा धारण करके हाथों में खड़, चक्र, गदा, त्रिशूल लिए भक्तों को भव्य दर्शन प्रदान किया। पाठक जी ने बताया मां कात्यायनी की उपासना करने वाला भक्त बड़ी सहायता से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इन चारों पुरुषों को प्राप्त कर लेते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सप्तम कालरात्रि स्वरूप में मां भगवती का बहुत ही भव्य काली स्वरूप में दर्शन भक्तों को प्राप्त होगा।

Posted By: Inextlive