सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा भोले को जल चढ़ाने उमड़े भक्त
प्रयागराज (ब्यूरो)। सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कांवडिय़ों का हुजूम उमड़ पड़ा। रास्ते भर कैलास वासी बाबा भोले नाथ का जयकारा लगाते हुए सभी गंगा घाट पर पहुंचे। यहां स्नान ध्यान के बाद कांवड़ में जल लिए और शिवालयों के लिए प्रस्थान किए। आज भक्त भी स्नान बाद शिव दर्शन के लिए पहुंचे घाट और शिवालय पहुंचे। हजारों शिव भक्तों के पहुंचने से गंगा घाट और शिवालय तक जबरदस्त भीड़ रही।
मनकामेश्वर में लगा तांता
मनकामेश्वर मंदिर, नागवासुकी और पंडि़ला महादेव जैसे शिव धाम में जबरदस्त भीड़ रही है। मंदिर में लगी लंबी कतार में खड़े भक्त बाबा के दर्शन को बेताब दिखाई दिए। दर्शन करके बाहर आते ही भक्तों के चेहरे पर अपार खुशी और दिल में आस्था उमड़ती रही। जयकारे से शिवालय ही नहीं, आसपास का पूरा इलाका भक्तिमय रहा। स्नान के लिए गंगा घाट पहुंचे शिव भक्तों पर एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी डॉ। राकेश सिंह व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। पुष्प वर्षा से स्वागत देखकर शिव भक्तों द्वारा घाट पर गगन भेदी स्वर में लगाए जा रहे जयकारे हर दिल में आस्था की तरंग भरता रहा। भक्तों के द्वारा घरों व शिवालयों में भी विधि विधान से पूजा पाठ एवं रुद्राभिषेक किया गया।
बढ़ी भीड़ तो ब्रिज पर लगा जाम
सावन के तीसरे सोमवार पर रविवार रात से ही शिव भक्तों की भीड़ सड़कों पर दिखाई देने लगी थी। इन भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे। कांवडिय़ों का जत्था शास्त्री ब्रिज पर पहुंचा तो भोर होते-होते जाम की स्थिति बन गई। हालांकि कांवडिय़े निर्धारित रूट से कटकर भी संगम व दशाश्वमेध घाट की तरफ बढ़ते रहे। इससे छोटे वाहनों के लिए शास्त्री ब्रिज की निर्धारित रोड पर भी जाम की स्थिति बन गई।
शैलेष कुमार पांडेय एसएसपी, प्रयागराज