ढेडिया पर्व में मंगलवार को मां कल्याणी देवी का भव्य श्रृंगार हुआ. वार्षिक महा श्रृंगार का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ देर रात तक मंदिर में पहुंचती रही. हर कोई मां भी अनूठी छवि को निहारता रहा और मन ही मन मां से आशीर्वाद की कामना करता रहा. शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया. जबकि मंदिर का गर्भगृह विशेष रूप से फलों फूलों मेवा सब्जियों व अनाज से सजाया गया. जिससे उससे शोभा अलग ही दिखाई देती रही. इस मौके पर मंदिर प्रांगण में विशेष रंगोली बनायी गई. विशेष रंगोलियां का कार्य साकेत श्रीवास्तव बांबे आर्ट यशी श्रीवास्तव अथर्व पाठक कार्तिकेय पाठक निहित एवं लक्ष्य जैसे विशिष्ट कलाकारों द्वारा मनोहारी रंगोली तैयार करायी गई.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 20 Oct 2021 12:13 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। मंदिर के आचार्य पंडित सुशील पाठक व पंडित श्याम पाठक ने बताया कि ढेडिया पर मां के श्रृंगार के लिए विशेष रूप से साड़ी तैयार करायी गई है। ढेडिया पर मां अपने एक हाथ में सोने की ढेडिया लिए भक्तों के बलाए व उनकी नजर उतारती है। जिससे भक्तों के सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है। संपूर्ण श्रृंगार दर्शन दो दिन रखा गया है। 19 एवं 20 अक्टूबर को मां के इस अद्भुत व भव्य दर्शन का लाभ भक्त शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्राप्त होगा। यह पर्व मां के दरबार में ढेडिया के शुभ अवसर पर विगत सैकड़ों वर्षो से चला आ रहा है।
Posted By: Inextlive