बेलेरो सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश से संगम स्नान के लिए आ रहे थे. मंगलवार की देर रात उनकी गाड़ी में कंटेनर ने टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चरका केवट 60 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बोलेरो में रहे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे को देख यात्रियों ने जानकारी पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी. जबकि घायलों का मरहम पट्टी लोकल के हॉस्पिटल में कराया गया. घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव के पास हाईवे पर हुई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मध्य प्रदेश शहडोल जनपद स्थित बाणसागर एरिया के डोल टोला अनहरा गांव निवासी चरका केवट ने संगम स्नान का प्लान बनाया। उसके प्लान में कुछ रिश्तेदार व घर परिवार के लोग भी शामिल हो गए। चरका केवट, रिश्तेदार बृजेश, रामसखी, सोनू, राखी, पार्वती, सुंदरिया, बब्बू बोलेरो में संगम आने के लिए सवार हो गए। घूरपुर एरिया स्थित कांटी गांव के पास हाईवे पर पहुंचा कंटेनर बोलेरो से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चरका केवट मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अन्य सभी मामूली रूप से जख्मी हो गए। हादसे की खबर सुनते ही चौकी प्रभारी गौवर सिंह मौके पर पहुंचे।

Posted By: Inextlive