हवालात भेजे गए कानपुरिया बदमाश
फेक नंबर की स्कार्पियो से यहां आने का कारण तलाशने में जुटी पुलिस, निकालेगी कॉल डिटेल
PRAYAGRAJ: गिरफ्तार किए गए स्कार्पियो सवार कानपुर के शातिर बदमाश यहां क्यों आए थे? इस सवाल के जवाब की तलाश में कैंट पुलिस जुट गई है। दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस इनके मोबाइल की सीडीआर निकालेगी। इससे यह पता चलेगा कि स्थानीय वे कौन लोग हैं जिसके टच में वह थे। जिनके भी नाम या नंबर ट्रेस होंगे पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी। पुलिस यह जानना चाह रही कि लॉकडाउन में स्कार्पियो पर दूसरी गाड़ी का नंबर लिखकर यहां आने की कुछ बड़ी वजह ही रही होगी। हालांकि पूछताछ में उन दोनों से पुलिस को कुछ खास राज नहीं मिले हैं। टच में रहने वालों से होगी पूछताछकानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के दशहरा सुजौनपुर निवासी संदीप व रौनक यहां स्कार्पियो लेकर आए थे। इनके जरिए स्कार्पियो पर दूसरी गाड़ी का नंबर लिखा गया था। यह बात बेली हॉस्पिटल पुलिस चौकी के पास गिरफ्तार के बाद स्पष्ट हुई थी। पूछताछ में वह दोनों पुलिस को कुछ अहम जानकारी नहीं दिए। लॉकडाउन में वह भी स्कार्पियो में फेक नंबर लिख क्यों आए थे? इसकी वजह को लेकर कैंट पुलिस आशंकित है। पुलिस कारण की तलाश में दोनों के मोबाइल के कॉल डिटेल निकालेगी। माना जा रहा है कि कॉल डिटेल से यह मालूम चलेगा कि वे यहां किसके टच में थे। यहां का जो भी व्यक्ति दोनों के टच में रहा होगा, पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। हालांकि स्कार्पियो के असली मालिक का पता रविवार को भी मालूम नहीं चल सका है।
गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर बदमाश रविवार को जेल भेज दिए गए। उनकी कॉल डिटेल निकाली जाएगी। लोकल का जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में मिलेगा उससे भी पूछताछ की जाएगी। सुधीर कुमार, सीओ सिविल लाइंस