ड्यूटी में गए डिप्टी एसपी की मौत
प्रयागराज ब्यूरो । डिप्टी एसपी रामसागर मूल रूप से अयोध्या जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित दुर्गापुर गांव के निवासी थे। वह 1990 बैच के सब इंस्पेक्टर के रूप में पुलिस विभाग हिस्सा बने थे। यूपी के विभिन्न शहरों में उन्होंने कुशलता पूर्व विभागीय काम किया। उनकी कुशल पुलिसिंग क्षमता को देखते हुए ताबड़तोड़ प्रमोशन मिला और वह डिप्टी एसपी बन गए। प्रयागराज जिले की कई सर्किल में वह बतौर सीओ काम किए। इनमें फूलपुर सर्किल भी शामिल है। इन दिनों उनकी तैनात एसपी क्राइम की ऑफिस में सीओ क्राइम के पद पर थी। बताते हैं कि तीन दिन पूर्व उनकी वाराणसी में वीआईपी ड्यूटी लगाई गई थी। वह ड्यूटी करने के लिए वाराणसी गए हुए थे। वहां शनिवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी बीएचयू हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की वह हार्टअटैक बताई गई। डिप्टी एसपी के मौत की खबर प्रयागराज पहुंची तो सिर्फ पुलिस महकमें में शोक की लहर डूब गई। उन्हें जानने वाले आम लोग भी स्तब्ध रह गए। अफसरों के आदेश पर टीम के साथ सीओ हंडिया वाराणसी पहुंचे। पूरे सम्मान के साथ परिवार संग उनकी बॉडी अयोध्या ले गई। जहां पर परिवार के द्वारा अंतिम संस्कार किया। सीओ हंडिया के मुताबिक उनके परिवार में पत्नी के साथ तीन बेटे भी हैं। डिप्टी एसपी राम सागर बेहद सरल और काफी सूझबूझ के अफसर रहे। विषम परिस्थिति को भी वह कभी उत्तेजित नहीं होते थे। उनके इसी तरह के स्वभाव की चर्चा दिन भर होती रही।