सिविल डिफेन्स प्रयागराज द्वारा वर्ष भर किए गये कार्यो के साथ प्रशिक्षण लेने वालों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। चीफ गेस्ट के रुप में डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने सिविल डिफेन्स वार्डेन्स की प्रशंसा करते हुए कहा देश व समाज में निरन्तर अपनी निष्काम सेवा से देश की संस्कृति सम्प्रभुता एकता अखण्डा अमन शांति व किसी भी प्रकार की आपदा में निरन्तर लगे हैं। उन्हें मेरा सलाम।

काम ने बनायी अलग पहचान

देश प्रदेश में प्रयागराज सिविल डिफेन्स ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है। डिप्टी कन्ट्रोलर ओंकार शर्मा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने अंग वस्त्र पहना कर स्मृती चिंह भेंट किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एसपी प्रोट्रोकाल कुलदीप को चीफ वार्डेन अनिल कुमार ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। डिप्टी चीफ सादिक हुसैन सिद्धीकी ने कोरोना काल में सिविल डिफेन्स के किए गये सराहनीय कार्यो पर प्रकाश डाला। डिप्टी कन्ट्रोलर ओंकार शर्मा की बिदाई की बेला में उपस्थित सभी की ऑखे नम हो गई। वरिष्ठ एडीसी राकेश कुमार तिवारी एलके अहेरवार, राजीव भनोट, सुधीर सक्सेना, महेन्द्र सक्सेना, रवि शंकर द्विवेदी के साथ नगर के सभी पदाधिकारी व वार्डेन वालेंटियर मौजूद रहे। संचालन रौनक गुप्ता ने किया।

Posted By: Inextlive