जिले में सरकारी विभागों से लेकर स्कूल व कॉलेजों में संगठनों ने मनाई जयंती

प्रयागराज ब्यूरो ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करके पूरा जिला उन्हें नमन करने के लिए उमड़ पड़ा। स्कूल से लेकर कॉलेज तक, पार्क से लेकर सरकारी विभागों एवं राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों के द्वारा भी बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जगह- जगह आयोजित इन कार्यक्रमों में हजारों लोगों ने शिकरत किया। नगर निगम के द्वारा गांधी जयंती पर साइकिल से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता प्रहरियों से संवाद करके उनका हौसला बढ़ाया। डिप्टी सीएम के द्वारा शहर से लेकर गांव तक को स्वच्छ बनाने में पब्लिक से सहयोग की अपील की गई।

स्वच्छता में पब्लिक से सहयोग की अपील
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जरिए बालसन चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसी के साथ उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर भी पुष्प अर्पित किया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व। लाल बहादुर शास्त्री को
भी उन्होंने नमन किया। इसके बाद डिप्टी सीएम बालसन चौराहे के पास कंपनी बाग में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर वह स्वच्छता के प्रहरियों से बातें करके उनके हौसले को आफजाई किए। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में हर एक व्यक्ति की भूमिका काफी मायने रखती है। जिस शहर में हम रहते हैं नगर साफ सुथरा रहे, इसके लिए हर व्यक्ति को प्रयास करना होगा। इस अवसर पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। वीके सिंह, सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेयी, विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी आदि नेता मौजूद व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कचरा मुक्त बनाने की अपील
पार्क में आयोजित कार्यक्रम स्थल से एक स्वच्छता साइकिल रैली निकाली गई। सुबह करीब छह बजे निकाली गई इस रैली रैली के माध्यम से सुभाष चौराहा, लोक सेवा आयोग, विवेकानन्द चौराहे तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नगर आयुक्त के जरिए शहर को कचरा मुक्त बनाने में पब्लिक से सहयोग की अपील की गई। इस रैली में शहर व नगर के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। वहीं दूसरी ओर प्रभारी
डीएम गौरव कुमार के द्वारा गांधी जयंती पर कलक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहरा कर बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। गांधी जी के संकल्प व विचारों पर को नमन करते हुए यहां उस पर चलने का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान कलक्ट्रेट के करीब सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके पूर्व वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने स्वच्छता जागरूकता अभियान का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया गया। जिला जज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अनिरुद्ध कुमार तिवारी विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट, रत्नेश श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश, रविकांत द्वितीय विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम, अंजनी कुमार विशेष न्यायाधीष पाक्सो द्वितीय सहित करीब सभी न्यायाधीश मौजूद रहे।

यहां भी मनाई गई गांधी जयंती
आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट में प्रधानाचार्य नीना शंकर के नेतृत्व में गांधी जयंती मनाई गई। छात्र एवं छात्राओं के जरिए स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तरह शहर के करीब सभी स्कूलों में गांधी जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र व छात्राओं को शिक्षकों के जरिए स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। वहीं प्रगतिशील समाज पार्टी कार्यालय राजापुर भी महात्मा गांधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसी तरह वारसी कमेटी इलाहाबाद की विशेष बैठक कार्यालय सेवई मण्डी नखास कोहना में हुई। अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहमद आरिफ वारसी दरगाह मोतवल्ली ने अध्यक्षता की। बैठक में राष्ट्रपिता विचारों पर चर्चा की गई।

Posted By: Inextlive