डेंगू का सीजन जा रहा है लेकिन इस साल बीमारी की भयावहता और भयानकता ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया. घर-घर गली-गली फैले डेंगू ने कई लोगों की जान ले ली. शहर के दस ऐसे एरिया भी रहे जहां पर डेंगू ने जमकर उत्पात मचाया. यहां पर सबसे ज्यादा डेंगू एलाइजा केस सामने आए. इन एरिया में भविष्य में शासन और प्रशासन की नजर रहेगी. जिससे दोबारा परिस्थितियां पकड़ से बाहर न जा सकें.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के टॉप टेन डेेंगू एरिया में तीन ऐसे भी हैं जहां पर बीमारी के मरीजों की संख्या ने अर्धशतक लगा दिया। जिसमें नैनी, तेलियरगंज और अल्लापुर शुमार रहे। इनमें शुरू से ही डेंगू काबू से बाहर हो गया। इन एरिया में दर्जनों ऐसे मरीज भी रहे जिन्होंने एलाइजा जांच नही कराई लेकिन डेंगू के प्रकोप से हफ्तों बिस्तर पर पड़े रहे। इन एरिया में फागिंग और एंटी लार्वा कराने के बावजूद डेंगू को काबू में नही किया जा सका।टाप टेन एरियाएरिया मरीजों की संख्यानैनी 53तेलियरगंज 51अल्लापुर 50राजापुर- 45मुंडेरा- 38झूसी- 35धूमनगंज- 33सिविल लाइंस- 33दारागंज- 31 सलोरी- 29अक्टूबर में मिले सबसे ज्यादा मरीज


इस साल अक्टूबर में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इनकी संख्या 708 दर्ज की गई। इसके अलावा नवंबर ेंम भी संक्रमण चरम पर रहा और 549 मरीज सामने आए। जबकि पिछले साल अक्टूबर में 532 और नवंबर में 357 डेंगू के मरीजों ने दस्तक दी थी। बता दें कि पिछले साल कुल 1299 केस मिले थे और इस बार 1431 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा कूलर में पनपा लार्वा

इस साल लाख जागरुकता फैलाने के बावजूद डेंगे का लार्वा सबसे ज्यादा कूलर में पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों न हजारों घरों में जांच की जिसमें से 35 घरों के कूलर में डेंगू का लार्वा मिला। जबकि छह घरों में फ्रिज और 10 घरों की पानी की टंकी में डेंगू जमकर पनपा। कुल 21 ऐसी नालियां मिली जिनमें डेंगू को पनपने का मौका मिला। इनमें से कई जिम्मेदारों को प्रशासन की ओर से नोटिस भी थमाई गई है।

इस बार डेंगू के केसेज पांच साल में सबसे ज्यादा थे। टॉप टेन एरिया में नजर रखी जा रही है। अगले सीजन में इनमें डेंगू के प्रसार को रोकने की कोशिश की जाएगी। लोगां को भी जागरुक करने की कोशिश चल रही है।आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive